ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई को मिली पहली लोकल एसी ट्रेन 

55 करोड़ की इस लोकल ट्रेन की भेल करेगा जांच. सिल्वर- ब्लू रंग की ये ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे हैं. 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्टरी से रवाना किया गया मुंबई का पहला उपनगरीय वातानुकूलित ट्रेन आखिरकार महानगर पहुंच गयी है और एक सप्ताह के भीतर इसे प्रायोगिक आधार पर चलाना शुरु कर दिया जाएगा.

मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने आज बताया,

आज सुबह एसी लोकल ट्रेन मुंबई पहुंच गयी और इसे कुर्ला कार शेड पर खडा किया गया है जहां पर हमारे तकनीकि कर्मचारियों इसके पहले चरण का मरम्मत और जांच करेंगे.

उन्होंने बताया कि संभव है कि एक सप्ताह के भीतर हम इसे प्रायोगिक आधार पर चलाना शुरु कर देंगे और इसे पूरी तरह से चलाने में और 3-4 सप्ताह का समय लगेगा.

मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एस के सूद ने बताया कि सीआर के ट्रांस-हार्बर खंड पर इसे प्रायोगिक आधार पर चलाया जाएगा. हालांकि, सूद ने यह उल्लेख नहीं किया कि इसे प्रायोगिक आधार पर कब तक चलाया जाएगा और व्यवसायिक तौर पर इसे किस मार्ग पर चलाया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×