ये इश्क नहीं आसां, सच है और हकीकत भी?
कैसी है आपकी प्रेम कहानी, प्यारी सी या थोड़ी फिल्मी, कहीं एकतरफा प्यार तो नहीं या फिर आपकी लव स्टोरी में आशिकों की भरमार थी, जैसी भी है आपकी प्रेम कहानी हमें जरुर भेजिए या हमारे ट्विटर हैंडल पर शेयर कीजिए.
क्यों?
क्योंकि आपकी प्रेम कहानी को खुद कटरीना और आदित्य रॉय कपूर पढ़ेंगे और जो कहानी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आएगी उसे पूरी दुनिया के साथ शेयर करेंगे.
फायदा?
- कटरीना और आदित्य आपकी प्रेम कहानी को पढ़कर पूरी दुनिया को सुनाएंगे
- फिर आप जिससे प्यार करते हैं उससे आपको कितना प्यार मिलेगा ये जरा सोच लीजिए. एक तीर से दो शिकार- वैलेंटाइन डे पर इससे अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है.
कैसे?
आप पहले अपनी प्यारी सी लव स्टोरी को लिखिए और द क्विंट के मेल आईडी mylovestory@thequint.com पर भेजिए, या फिर आप हमारे ट्विटर हैंडल @thequint (अगर आपकी लव स्टोरी 140 शब्दों में खत्म हो जाए तो!) पर ट्वीट भी कर सकते हैं. हां ये हैशटैग लगाना मत भूलिएगा- #MyLoveStory. जरूरी नहीं है कि आप कुछ लिखकर ही भेजें. आप तस्वीर भी भेज सकते हैं, अपने सबसे अजीज दोस्त के लिए गाना भी गा सकते हैं, प्रपोज भी कर सकते हैं और एक ढिंकचैक रोमांटिक सॉन्ग पर गा भी सकते हैं.
तो फिर देर किस बात की- हमें दिखाइए अपने इश्क का फितूर और रातों- रात हो जाइए मशहूर!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)