ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाजुद्दीन की पत्नी बनाम भाई: जानिए क्या है विवाद और दावे

मई में नवाजुद्दीन सिद्दकी की पत्नी आलिया ने उन्हें लीगल नोटिस भेजकर तलाक मांगा था

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मई में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने उन्हें लीगल नोटिस भेजकर तलाक मांगा था. आलिया ने दावा किया कि नवाज ने उनकी कभी इज्जत नहीं की, नवाज के परिवार ने उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी और नवाज के भाई शम्स ने उन पर हाथ तक उठाया है.

हाल ही में शम्स ने आलिया के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वास का आपराधिक उल्लंघन करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. शम्स ने आरोप लगाया कि उन्होंने आलिया को उस समय 2.16 करोड़ रुपये दिए थे, जब वो वित्तीय संकट में थीं. शम्स का कहना है कि उनके पास इस सिलसिले में कई ईमेल भी हैं. आलिया ने इन आरोपों से इनकार किया है. क्विंट ने इस मामले में दोनों का नजरिया जानना चाहा और इसलिए दोनों से बात की. शम्स और आलिया ने ये कहा:

शम्स: तीन साल पहले नवाज भाई ने आलिया को नोटिस भेजा था क्योंकि वो अपने बच्चे शोरा को मारती थीं. दोनों 5-6 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं.
शम्स का पहला दावा: आलिया अपने बच्चे शोरा को शारीरिक प्रताड़ना देती थीं

आलिया: हां, नोटिस आया था. हमारे तलाक की बात जारी थी और जब मैंने नोटिस का जवाब भेजना चाहा तो नवाज ने माफी मांग ली. मेरे पास नवाज की रिकॉर्डिंग है. उन्होंने कहा था कि ये मैंने नहीं किया है और किसी ने कराया है. मैंने उनसे कहा कि अगर कोई दिक्कत है तो मुझसे बात कीजिए, मुझे बताइए कि मैंने बच्चे को कब टॉर्चर किया? उन्होंने माना था कि जिसने भी नोटिस भेजा है, गलत किया है. शम्स ही वो इंसान हैं, जो मेरे खिलाफ ये सब करने की योजना बनाते हैं. आलिया का पहला दावा: नवाज ने कहा कि उन्होंने कभी नोटिस नहीं भेजा
आलिया का दूसरा दावा: शम्स ने ये सब प्लान किया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शम्स: जब तक आलिया ने नवाज भाई को लीगल नोटिस नहीं भेजा था, वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त थीं. मैंने हमेशा उनकी मदद की. हमारा रिश्ता अच्छा था, लेकिन अब जिस तरह से वो हम पर आरोप लगा रही हैं, 30 करोड़ और 4bhk फ्लैट एलीमनी में मांग रही हैं, ये उगाही है.
शम्स का दूसरा दावा: आलिया और वो अच्छे दोस्त थे
शम्स का तीसरा दावा: आलिया 30 करोड़ एलीमनी में मांग रही हैं


आलिया: वो कभी मेरे दोस्त नहीं थे. मैं उनसे बिना इच्छा के बात और मेसेज करती थी क्योंकि वो मेरे पति का काम देखते थे.
आलिया का तीसरा दावा: वो कभी दोस्त थे और वो कभी उनको पसंद नहीं करती थीं
आलिया का चौथा दावा: 30 करोड़ एलीमनी कभी नहीं मांगी

शम्स: उनकी फिल्म बीच में रुक गई थी. आलिया ने कहा था, "शम्स मेरी फिल्म रुक गई है, कुछ करो." मैंने तुरंत मदद की और अब जब उन्हें पैसा लौटाना है तो वो मुझे और नवाज भाई को विवाद में घसीट रही हैं.
शम्स का चौथा दावा: आलिया की फिल्म रुकने पर उन्होंने पैसे से मदद की
शम्स का पांचवा दावा: वो उन्हें और नवाज को विवाद में घसीट रही हैं

आलिया: पहला तो ये कि मैं उनसे पैसा क्यों मांगूंगी? मेरे पति वित्तीय तौर पर मजबूत हैं. मुझे और किसी से पैसा मांगने की जरूरत नहीं.
आलिया का पांचवा दावा: उन्होंने शम्स से कभी पैसे नहीं मांगे

शम्स: 1 करोड़ 12 लाख मेरा निजी पैसा है और 91 लाख कंपनी का पैसा था.
शम्स का छठा दावा: उन्होंने आलिया की फिल्म के लिए 1 करोड़ 12 लाख दिए

आलिया: ये पैसा उनका निजी पैसा नहीं था क्योंकि मैंने हमेशा अपने पति से पैसा मांगा था. शम्स ने मुझे चकमा दिया और अपने अकाउंट से पैसा भेजा. मेरे पास इसका सबूत है क्योंकि हर महीने जब मेरे अकाउंट में पैसा आना होता था, तो मैं अपने पति से पूछती थी कि पैसा कब आएगा. वो कहते थे कि ठीक है, मैं शम्स को बोलता हूं. अब शम्स कहां से भेजेंगे और उन्हें कैसे मिलेंगे, मुझे नहीं पता क्योंकि जब तक मेरे अकाउंट में पैसा आ रहा है, मुझे मतलब नहीं है.
आलिया का छठा दावा: उन्होंने अपने पति से पैसे मांगे, शम्स से नहीं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×