ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में कैसे बनेगी महागठबंधन की सरकार? तेजस्वी यादव ने दिया जवाब

तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार के लोग लालू यादव को सुनने के लिए बेताब हैं, ऐतिहासिक होगी रैली

छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Bihar bypolls) होने जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस से लेकर आरजेडी और अन्य तमाम दल लगातार प्रचार में जुटे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) भी लगातार प्रचार अभियान में जुटे हैं. इस बीच हमने तेजस्वी से उपचुनावों और लालू प्रसाद यादव की एंट्री को लेकर खास बातचीत की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू को सुनने के लिए लोग बेताब- तेजस्वी

लालू करीब 6 साल बाद एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरकर प्रचार करते नजर आएंगे. इस पर जब हमने तेजस्वी से सवाल किया कि क्या लालू प्रसाद यादव का असर उपचुनावों पर नजर आएगा? तेजस्वी ने कहा,

"लालू जी को लोगों का प्यार खींच लाया है. वो अब भी इतने स्वस्थ नहीं हैं, लेकिन फिर भी जा रहे हैं. लोग उन्हें सुनने के लिए बेताब हैं. हमें लगता है कि कल की जो दो जनसभाएं होंगी, वो ऐतिहासिक होंगीं."

तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि लालू प्रसाद यादव अपनी जनसभाओं में ऐसा क्या कहेंगे, जिससे उपचुनावों में आरजेडी की जीत पक्की हो सकती है? इस पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा कि, लालू जी काम की बात करेंगे. छल-कपट से जो सरकार आई है, लालू जी रोजगार का मुद्दा उठाएंगे, शिक्षा और चिकित्सा की बात करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी ने फिर किया सरकार बनाने का दावा

तेजस्वी इन उपचुनावों की सीटों पर जीत के बाद सरकार का दावा करते आए हैं, लालू यादव ने भी ऐसा ही कहा था. लेकिन नंबर गेम में आरजेडी अब भी पीछे चल रही है, इस पर जब तेजस्वी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी, जबकि उनके पास आंकड़ा नहीं था. जब बनाना है तो बनेगी, हम अपनी रणनीति सरेआम नहीं कर सकते हैं. थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है. हम सब कुछ बता देंगे तो सरकार कैसे बनेगी?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×