ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: 'स्कूल की छत कभी गिर सकती है', 2 कमरे में 1 से 5 तक पढ़ाई,159 बच्चे खतरे में

Supaul: इस विद्यालय की स्थापना 1952 में हुई थी. विद्यालय के 159 बच्चों के लिए मात्र 8 शिक्षक हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के सुपौल जिले में शिक्षा की बदहाली का मामला सामने आया है. यहां के एक विद्यालय के एक ही कमरे में कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चें पढ़ाई करने को मजबूर हैं, तो दूसरे में रसोई चलती है. इतना ही नहीं इसी दो कमरे के स्कूल में एक और स्कूल शिफ्ट किया गया है. यह कमरा भी जर्जर स्थिति में हैं, जिसके चलते विद्यालय के बच्चे और टीचर डर के साए में रहते हैं कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्थापना के 75 साल के बाद भी भवनहीन हैं विद्यालय

सुपौल का मेढ़िया प्राथमिक विद्यालय नाम का यह विद्यालय त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर टेढ़ा नदी किनारे स्थित है. बताते हैं कि इस विद्यालय की स्थापना 1952 में हुई थी. अपने स्थापना के 75 साल के बाद भी यह विद्यालय बदहाल स्थिति में है. बदहाल स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो कमरों में बना यह विद्यालय कभी भी ढह सकता है.

इस प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि,

"सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि इस स्कूल के पीछे टेढ़ा नदी हैं, जिसमें स्कूल की आधी जमीन समा चुकी है. नदी के बहाव से कटाव जारी रहने के कारण स्कूल भवन के नदी में समाने का खतरा भी बना रहता है. यह विद्यालय जब से बना है, तबसे भवनहीन है. यहां दो कमरे हैं जिसमें एक कमरे में रसोई घर है, वहीं दूसरे कमरे में कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक की क्लास संचालित होती है."

लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता ने बताया कि,"एक कमरे में चल रहे इस विद्यालय में बच्चों को उठने बैठने में दिक्कत होती है और पढ़ाई भी सही से नहीं हो पाती है, इसके अलावा यहां के टीचरों के बैठने के लिए भी कोई जगह नहीं है. कमरा भी बहुत जर्जर हालत में है, छत कभी भी गिर सकती है. कई बार विद्यालय की हालत के बारे में अधिकारियों को पत्र भी लिखा जा चुका है."

Supaul: इस विद्यालय की स्थापना 1952 में हुई थी. विद्यालय के 159 बच्चों के लिए मात्र 8 शिक्षक हैं.

जर्जर हालत में कमरे की छत.

(फोटो : द क्विंट) 

एक ही कमरे मे बैठते हैं 159 बच्चे

एक कमरे में चल रहे इस विद्यालय में कुल 159 बच्चे पंजीकृत हैं. पहले इस विद्यालय में 82 बच्चे थे, लेकिन विभागीय आदेश से प्रखंड के वार्ड नं 7 के एक नए विद्यालय के 77 बच्चों को भी इसी प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया गया.

विद्यालय के 159 बच्चों के लिए मात्र 8 शिक्षक हैं. विद्यालय में जीर्ण अवस्था में पड़े शौचालय के कारण बच्चों को शौच के लिए घर का रूख करना पड़ता है.

'कई बार शिकायत के बाद भी नहीं ली सुध' 

विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि, "विद्यालय एक कमरे में चल रहा हैं, यह कमरा भी जर्जर स्थिति में हैं. एक कमरे में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चे बैठते हैं और यहीं कमरे में ऑफिस भी है. बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार नेताओं और अधिकारियों को शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक सब वैसा का वैसा ही है.".

डर के साए में स्कूल के बच्चें

विद्यालय के छात्र कृष्ण कुमार ने बताया कि,

बारिश के समय छत से पानी भी टपकता है. छत की हालत बहुत बुरी है. कभी भी हादसा हो सकता है.
छात्र कृष्ण कुमार

एक अन्य छात्र दीपक ने बताया कि," यहां खेलने के लिए कोई मैदान भी नहीं है. पढ़ने आते हैं तो बारिश में कपड़े भीग जाते हैं. छत गिरने का डर बना रहता हैं और किताबें भी भीग जाती हैं.

एक अन्य छात्र मंजेश ने बताया कि,"कभी कभी बैठने के लिए जगह भी नहीं होती है. बाहर बैठना पड़ता है. यहां बैठने से भी डर लगता है.

(इनपुट- महीप राज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×