ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा का फैसला कर्नाटक में BJP की जीत का संकेत: अमित शाह

त्रिपुरा की जीत के साथ बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के खाते में अब 20 राज्‍य आ गए हैं  

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा में बीजेपी की जीत और नगालैंड, मेघालय में प्रभावी प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी प्रमुख अमित शाह ने शनिवार को कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की पुष्टि है और कर्नाटक में आने वाले विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणामों के संकेत देते हैं.

शाह ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणामों का हवाला देते हुए बीजेपी को सही मायने में संपूर्ण भारत की पार्टी बताया. और कहा कि यह सिर्फ हिंदी पट्टी तक सीमित नहीं है जैसा कि आलोचक दावा करते हैं.

कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने त्रिपुरा और नगालैंड में एक भी सीट नहीं जीती है और कम्युनिस्ट पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘परिणाम साफ दर्शाते हैं कि लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए ‘राइट’ नहीं’’

उन्होंने राज्यों में बीजेपी की लगातार जीत का हवाला देते हुए दावा किया कि लोकप्रिय जनादेश सरकार की स्वीकार्यता का पता लगाने का ‘‘थर्मामीटर'' है और लोगों ने देश के अलग-अलग हिस्से में मोदी सरकार का समर्थन किया है.

प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य में पार्टी की जीत के महत्व को बताया जहां वह वामपंथी सरकार के साथ पहली बार सीधी लड़ाई में थी. उन्होंने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केरल का जिक्र किया जहां पार्टी अब तक सत्ता में नहीं आई है और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की नीतियों की जीत है. लोगों ने उनके प्रदर्शन और विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है. तीन राज्यों के परिणाम कर्नाटक चुनाव और आगामी लोकसभा चुनावों के भावी परिणाम का संकेत देते हैं.''

यह पूछने पर कि क्या उन्हें लगता है कि पार्टी का स्वर्णिम काल शुरू हो गया है तो उन्होंने कहा कि इन राज्यों में शासन आने के बाद ही वह ऐसा सोच सकते हैं. शाह ने वामपंथी दलों के दावे को खारिज कर दिया कि बीजेपी ने त्रिपुरा चुनावों में धन-बल का इस्तेमाल किया और कहा कि विपक्ष वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल सिस्टम के कारण इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता. उन्होंने कहा कि पार्टी रविवार को पूरे देश में विजय उत्सव मनाएगी.

मेघालय में कांग्रेस के खरीद-फरोख्त के आरोपों को खारिज करते हुए शाह ने कहा कि वहां का जनादेश मुकुल संगमा सरकार के खिलाफ है. उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए पूछा कि उसने राज्य में दो केंद्रीय नेताओं को क्यों भेजा है. उन्होंने इसे ‘‘ऐतिहासिक'' जीत बताया और 9 पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी जिनकी कथित तौर पर राजनीतिक हत्या हुई थी. चुनाव परिणामों से पहले कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी के इटली दौरे पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि वहां भी चुनाव हो रहे हैं. उनका इशारा राहुल की मां सोनिया गांधी के इटली मूल की तरफ था.

(-इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×