ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुजफ्फरनगर प्रदर्शन में गोली से 1 की मौत, CCTV तोड़ती नजर आई पुलिस

द क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक, 26 साल के शख्स की मौत गोली लगने से हुई है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

कैमरा- शिव कुमार मौर्या

नागरिकता कानून के खिलाफ 20 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों विरोध प्रदर्शन हुए थे. कई जगहों पर प्रदर्शनों के हिंसक होने की भी खबरें आईं थीं. मुजफ्फरनगर में 20 दिसंबर को हुए ऐसे ही प्रदर्शन में एक शख्स की मौत हो गई. द क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक, 26 साल के शख्स की मौत गोली लगने से हुई है. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गोली पुलिस ने ही चलाई है या नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतक के परिवारवालों का कहना है कि उन्हें अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है. बता दें कि CAA के खिलाफ मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक पर 20 दिसंबर को प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस ने इस घटना के बाद करीब 50 स्थानीय दुकानों को सील कर दिया.

CCTV कैमरे तोड़ती नजर आई पुलिस

स्थानीय लोगों के मुताबिक, शहर में कई जगहों पर रात में गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ और आगजनी हुई है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता सैद उज जमां की गाड़ियों के साथ भी कथित तौर पर तोड़फोड़ हुई है. इसी दिन रात में करीब एक बजे मुजफ्फरनगर के खाना इलाके में पुलिस सीटीवी कैमरा तोड़ती दिखी. क्विंट को इस पूरे वाकये का सीसीटीवी फुटेज हासिल हुआ है. इस सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर पुलिसवालों को तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है.

फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई: पुलिस

मुजफ्फरनगर के एएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि पुलिस की फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई है. ये अफवाह फैलाई जारी है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भीड़ को रोकने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया था. दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के सवाल पर एसएसपी ने कहा-

एक आदमी की बात आ रही है जो मेरठ का बताया जा रहा है. लेकिन दूसरा आदमी तो कोई है ही नहीं. मुजफ्फरनगर में इतनी आबादी है ऐसे में पहचान की जा रही है कि कहां पर लोग घायल हुए हैं. अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है.

एसएसपी ने बताया कि, हिंसा के दौरान 8 मोटर साइकिल और 4-5 गाड़ियां जलाई गई हैं. यहां एक लाख से अधिक लोग प्रदर्शन कर रहे थे और यहां 300 से भी कम पुलिसकर्मी थे.

पूरे प्रदेश में 164 केस दर्ज

बता दें कि पूरे प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं में 17 लोगों की मौत हो चुकी है. 164 केस दर्ज किए गए, 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 5,312 लोगों को हिरासत में लिया गया. 288 पुलिस कर्मियों को चोटें आईं, जिनमें 61 फायरिंग में घायल हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×