ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में ‘शोर’ को समझाने के लिए राहुल ने दी शिव बरात की मिसाल

Exclusive: कांग्रेस में शोर को समझाने के लिए राहुल ने दी शिव बरात की मिसाल

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट के फाउंडर-एडिटर इन चीफ राघव बहल और एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. राहुल गांधी ने बातचीत कांग्रेस पार्टी में कथित मिसमैनेजमेंट के सवाल पर भी जवाब दिया.

क्या पार्टी के अंदर का मिसमैनेजमेंट कांग्रेस के लिए एक चैलेंज है?

कांग्रेस पार्टी एक संवाद है. उसमें रुकावटें आएंगी ही आएंगी. कांग्रेस पार्टी के लीडर की स्किल है बहुत सारी बातों में से मुख्य मुद्दा चुन कर बाहर लाना. ये बातचीत एक तरह से देश की आवाज है. अगर आप देश की आवाज सुनेंगे तो वो  बिखरी हुई है. जैसे शिव की बरात. शिव की बरात में एक ऑर्डर होता है. उस ऑर्डर में एक डिसऑर्डर होता है. तो एक आदमी कह सकता है कि ये तो पूरा डिसआर्डर है. मगर कोई ध्यान से देखेगा तो कहेगा कि ये इस लेवल पर बढ़िया ऑर्डर चल रहा है. वैसे ही कांग्रेस पार्टी डिसऑर्डर में लगती है लेकिन उसकी नींव मजबूत है. बीजेपी हिन्दुस्तान में फेक ऑर्डर लगाना चाहती है.

इंटरव्यू में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर इकनॉमी को बर्बाद करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि कांग्रेस की प्रस्तावित न्याय योजना से न सिर्फ गरीबी दूर होगी बल्कि इकनॉमी भी ठीक होगी. मौजूदा सरकार की विदेश नीति के बारे में राहुल ने कहा कि इसे सर्कस बना दिया गया है. क्योंकि एक्सपर्ट्स की राय नहीं ली जा रही है. राहुल ने कहा- ‘देखिए वो क्या कर रहे हैं, एयरफोर्स के लोगों से कह रहे हैं कि बादलों के बीच एयर स्ट्राइक करनी चाहिए क्योंकि हमारे प्लान रडार से बच जाएंगे. आखिर हो क्या रहा है यहां? मोदी जी जाइए जरा जाकर रडार के बारे में पढ़िए, न हीं तो किसी पायलट से इसके बारे में पूछिए’’

किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल पर राहुल गांधी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजों के आने से पहले इस पर कुछ भी बोलना जनमत का अपमान होगा.

पूरा इंटरव्यू देखें-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×