ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या गाजीपुर का रास्ता खुल गया? ग्राउंड पर क्या बदला?

किसानों ने कहा- हमने नहीं दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार ने रोका है रास्ता

छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले करीब 11 महीने से किसान (Farmers Protest) दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का ये आंदोलन लगातार जारी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद अब आंदोलन को लेकर तमाम तरह की बातें हो रही हैं, कहा जा रहा है कि किसान अब उठने लगे हैं. इसी की सच्चाई जानने के लिए हम दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों ने कहा- पहले की तरह डटे हैं

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपनी टिप्पणी में कहा था कि किसानों को विरोध प्रदर्शन का हक है, लेकिन वो सड़क जाम नहीं कर सकते हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर एनएच-9 पर सैकड़ों किसान बैठे हैं. जब हमने किसानों से पूछा कि क्या वो लोग वाकई में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद अपने टेंट हटाने लगे हैं?

इस पर किसानों की तरफ से एक बार फिर साफ किया गया कि बॉर्डर पुलिस ने जाम किए हैं, उन्होंने नहीं. रास्ता दिल्ली पुलिस ने रोका है. किसान पहले की तरह डटे हैं. अगर पुलिस रास्ता खोल देती है तो हम आगे बढ़ जाएंगे.

हमें दिल्ली जाने से रोका जा रहा- किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 11 महीने से रह रहे किसान सतपाल ने बताया कि, आप लोग खुद देख लीजिए कि किसान किसका रास्ता रोक रहे हैं. किसानों को दिल्ली जाने से यहां पर रोका गया.

गाजीपुर बॉर्डर पर हमने देखा कि किसान अब भी पहले ही की तरह आराम से वहां बैठे हैं और टेंट नहीं हटाए गए हैं. वहीं किसान भी इस बात पर अड़े हैं कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है, तब तक वो हटने नहीं जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×