गुजरात में बीजेपी विधायक से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें विधायक बलराम थवानी सारी हदें पार करते नजर आए थे. वो एक महिला पर लात-घूंसे बरसा रहे थे. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. बीजेपी विधायक थवानी पीड़ित महिला के घर पहुंचकर माफी मांग चुके हैं और उसे अपनी बहन जैसी बता रहे हैं. पीड़ित महिला भी कह रही हैं कि सारी समस्याओं का समाधान हो चुका है. साथ ही विधायक ने राखी भी बंधवाई. हालांकि, इसके बावजूद भी बीजेपी ने ने विधायक को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है.
वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज
वो मेरी बहन की तरह हैं. कल जो भी हुआ था, उसके लिए मैंने उनसे माफी मांग ली है.बलराम थवानी, बीजेपी विधायक
उन्होंने बोला मैं तुझे बहन मान के चला हूं और बहन की तरह ही मैंने तुझे थप्पड़ मारा था और मेरा कोई गलत विचार नहीं था. मैंने उनको भाई साहब मान लिया है. समाधान सबने मिलकर किया है.नीतू तेजवानी, पीड़ित महिला
हम इसकी निंदा करते हैं: बीजेपी
उधर गुजरात बीजेपी ने इस मामले की निंदा की है और बीजेपी विधायक से जवाब मांगा है माफी मांगने की कोशिश की है.
बता दें कि महिला का नाम नीतू तेजवानी है, वो लोकल एनसीपी लीडर हैं. पिटाई के बाद जब वीडियो वायरल हुआ था उस वक्त नीतू का कहना था कि वो विधायक के पास पाइपलाइन को लेकर फरियाद लेकर गई थी. लेकिन महिला की शिकायत सुनने की बजाय विधायक और उसके साथियों ने महिला से हाथापाई शुरू कर दी. विधायक के साथियों ने पहले महिला पर थप्पड़ जड़े, इसके बाद उसे जमीन पर लिटाकर विधायक जी ने भी लात और घूंसों से मारा.
मैं बीजेपी विधायक बलराम थवानी से स्थानीय मुद्दे पर बात करने गई थी. लेकिन उन्होंने मेरी बात सुने बिना ही मुझे थप्पड़ मार दिया. जब मैं गिर गई, तो उन्होंने लात मारनी शुरू कर दी. विधायक के लोगों ने मेरे पति को भी पीटा. मैं मोदीजी से पूछती हूं, BJP के राज में महिलाएंं कितनी सुरक्षित हैं?नीतू तेजवानी, पीड़ित महिला
जिग्नेश मेवाणी ने किया था शेयर
गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए अहमदाबाद पुलिस को टैग किया है और तुरंत विधायक को गिरफ्तार करने की मांग की है. मेवाणी ने लिखा, 'अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा ! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)