ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक में 6 साल कैद के बाद भारत लौटे हामिद, खुशी में सबकी आंखें नम

इश्क के जुनून ने पहुंचाया था जेल

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक हामिद अंसारी मंगलवार 18 दिसंबर को अपने देश लौट आए हैं. जासूसी और बिना दस्तावेजों के पाकिस्तान में यात्रा करने के आरोप में अंसारी को सजा सुनाई गई थी. अब 6 साल बाद उनकी वतन वापसी हुई है.

परिवार से मिले हामिद

पिछले 6 साल से पाकिस्तान की जेल में बंद हामिद अंसारी ने भारत की धरती पर कदम रख दिए हैं. उन्होंने बॉर्डर क्रॉस करते ही भारत की धरती को चूमा. इसके बाद पूरे परिवार ने उन्हें गले लगा लिया. हामिद की मां बेटे को देखकर काफी भावुक हो गईं और उन्होंने उसे देखते ही अपने सीने से लगा लिया.

साल 2012 में हामिद अंसारी को पाकिस्तान की फेक आईडी के साथ पेशावर में पकड़ा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, अंसारी पाकिस्तान की उस लड़की के प्यार में वहां गए थे, जिसकी किसी और से जबरदस्ती शादी हो रही थी. पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें भारत के लिए जासूसी करने का दोषी ठहराया.

हामिद को बॉर्डर पार करने की हिम्मत कहां से आई?

दरअसल, लड़की के घरवालों ने किसी दूसरे लड़के के साथ शादी तय कर दी थी. लड़की इस रिश्ते से खुश नहीं थी. उसने कथित रूप से हामिद को पाकिस्तान आने और उसे बचाने के लिए कहा.

फौजिया ने उस पाकिस्तानी लड़की से संपर्क करने की भी कोशिश की थी, लेकिन उन्हें उस लड़की का कुछ अता-पता नहीं चल पाया. उन्होंने पाकिस्तान हाई कमीशन को लेटर लिखा, पाकिस्तान-भारत के 'पीपुल्स फोरम फॉर पीस एंड डेमोक्रेसी' के मुंबई स्थित कार्यकर्ता जतिन देसाई से मदद मांगी, लेकिन कुछ भी सहायता नहीं मिली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×