ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक में HIV का आतंक,एक ही सुई इस्तेमाल करने से वायरस फैलने का शक

Pakistan में हाई अलर्ट! एक ही इलाके के सैकड़ों लोग HIV पॉजिटिव

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के रातोडेरो सिटी में एचआईवी वायरस के फैलने की खबर है. लोगों में इसको लेकर काफी डर है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के रातोडेरो में पिछले महीने से ये तेजी से फैल रहा है. डॉक्टरों का मानना है कि 500 से ज्यादा लोग इससे पीड़ित हो सकते हैं.

0

पाकिस्तान के रहने वाले तारिक अली सीलरो एक HIV पॉजिटिव मरीज हैं, उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें, उनकी पत्नी और उनकी 3 साल की बेटी को एड्स है.

मैंने खून की जांच लरकाना में कराई थी, जहां पता चला कि मुझे एड्स है. उसके बाद मेरा इलाज शुरू हुआ. उसके पहले मैं बहुत कमजोर हो गया था. मैं अपने पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. मैं और मेरी पत्नी, घर के बाकी बच्चों के साथ लगातार इलाज करवाते रहते थे.  
तारिक अली, HIV पॉजिटिव मरीज

वहीं तारिक की पत्नी को अपनी बच्ची को एड्स होने का काफी गम है. वो कहती है कि उनके पति की जांच में एड्स का पता लगा. उसके बाद उनके खून की जांच हुई, जिसमें ये पता चला कि उन्हें भी एड्स है. वो आगे कहती हैं कि उन दोनों की जांच के बाद जब उन्होंने बेटी के खून की जांच कराई तो उसे भी एड्स होने की बात सामने आई. उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी को दूध पिलाया और इसकी वजह से उसे भी एड्स हो गया है.

इस मामले में सिंध इंस्टीट्यूट ऑफ यूरोलॉजी एंड ट्रांसप्लांटेशन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार डोडानी का कहना है कि- एड्स के इस कदर फैलने का कारण हो सकता है कि दूषित सीरिंज का बार-बार इस्तेमाल हुआ हो, क्योंकि जब बच्चे बीमार होते हैं तो उन्हें IV मेडिकेशन दिया जाता है तो शायद एक ही सीरिंज के कई बार इस्तेमाल के कारण ऐसा हुआ और इसके बाद रातोडेरो में इस तरह के हालात बने.

उन्होंने आगे कहा कि- ‘करीब 24-25 हजार लोगों की जांच हो चुकी है. 15 हजार लोगों के इलाज चल रहे हैं इसका मतलब 75- 80 हजार के करीब लोगों की जांच अब तक नहीं हुई है और ये आम जनता है और अनजाने में इसे (एचआईवी) फैला रहे हैं.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×