ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम ने ‘हाउडी मोदी’ के लिए क्यों चुना ह्यूस्टन,क्यों आ रहे ट्रंप?

‘हाउडी मोदी’ इवेंट में करीब 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना 

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

अमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' इवेंट .एक ही जगह पर दुनिया के सबसे ताकतवर देश और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रतिनिधि. क्या है इसकी वजह? इस इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शामिल होने के क्या मायने हैं? हम सभी जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप भारी संख्या में जुटने वाली भीड़ को आसानी से नजरअंदाज नहीं कर सकते, खासकर अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले तो बिल्कुल भी नहीं.

हाउडी मोदी इवेंट में ट्रंप के शामिल को होने को महज इस इवेंट में जुटने वाली करीब 50 हजार लोगों की भीड़ से ही जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. वजहें और भी हैं. लेकिन पहले बात करते हैं कि ट्रंप के 'हाउडी मोदी' इवेंट में आने से पीएम मोदी को क्या फायदा होगा?

सबसे पहली वजह, दुनिया के सबसे ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका में हर नेता अपनी ताकत दिखाना चाहता है, और ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति का साथ मिल जाए तो बात ही अलग है. ट्रंप के साथ आने से दुनियाभर में इस इवेंट का जिक्र हो रहा है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी की कोशिश अपनी पहचान और मजबूत करने की होगी.

दूसरी बात- अमेरिका में प्रवासी भारतीयों की अहमियत तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका में भारतीय समुदाय की गिनती अमीर समुदायों में होती है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर पहले ही बता चुके हैं कि अमेरिका में भारतीय समुदाय इंडिया की फॉरेन पॉलिसी का अहम हिस्सा है.

तीसरी बात- पीएम मोदी अमेरिका के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा का रुख करेंगे, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर का मुद्दा उठा सकते हैं. ऐसे में, इससे पहले अमेरिका जैसे बड़े देश को अपने साथ दिखाना बड़ा मेसेज देता है.

2019 लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद ये पीएम की पहली अमेरिकी यात्रा है. इसलिए भी पीएम मोदी के लिए ये इवेंट अहम है.

‘हाउडी मोदी’ इवेंट ट्रंप के लिए क्यों अहम है?

अमेरिका में भारतीय समुदाय के 40 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. पिछले कुछ समय से ट्रेंड के हिसाब से इस समुदाय का झुकाव डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ नजर आता है, जबकि ट्रंप की पार्टी रिपब्लकन है. ऐसे में भारतीय प्रधानमंत्री के साथ एक बड़े इवेंट में शिरकत कर ट्रंप की कोशिश भारतीय समुदाय को अपने पाले में लाने की भी होगी.

इसके अलावा कूटनीतिक और व्यापारिक स्तर पर चीन को साधने के लिए अमेरिका को भारत जैसे देश की अहमियत भी पता है.

जिस टेक्सस के ह्यूस्टन शहर में हाउडी मोदी इवेंट होने जा रहा है, उसकी भारत और अमेरिका के कुल व्यापार में 10 फीसदी हिस्सेदारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×