ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBSE 12 Board Results: मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप, पाए 99.8%

जानिए CBSE 12th Results के टॉपर्स ने क्या कहा, किसे दिया अपनी कामयाबी का श्रेय

छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शनिवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार 12वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में पिछले बार की तुलना में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है और कुल 83.01 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. परीक्षा देने वाले 11,06,772 छात्रों में से 9,18,763 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परीक्षा 5 मार्च से 27 अप्रैल के बीच हुई थी. पहले तीनों स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है. मेघना श्रीवास्तव ने 500 में 499 अंक प्राप्त कर पूरे भारत में टॉप किया है. कुल परिणामों की बात करें, तो लड़कियों ने लड़कों की तुलना में 9.32 प्रतिशत से बेहतर प्रदर्शन किया है. 88.31 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं, जबकि 78.99% लड़के पास हुए हैं.

त्रिवेंद्रम के छात्रों ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. वहां के 97.32 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. चेन्नई के 93.87 प्रतिशत छात्र और दिल्ली के 89 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×