ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में गाने वाले दीपक इन दिनों क्या कर रहे हैं?

जब ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ 2 रिलीज हुई तो दीपक मुज्जफरपुर के स्टार बन गए

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘फ्रस्टियायो नहीं मूरा

नर्भसाओ नहीं मूरा’

अगर आपने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' देखी है तो आपको याद होगा जब हुमा कुरैशी जिन्होंने मोहसिना का किरदार निभाया था और वो फैजल को सांत्वना देती है तो 'मूरा' गाना गाती हैं. ये गाना इंग्लिश और भोजपुरी से मिलकर बना है. 'मूरा' वरुण ग्रोवर ने लिखा और कंपोज किया स्नेहा खानवलकर ने. इस गाने के दो वर्जन हैं. एक गाना स्नेहा ने खुद गाया है तो दूसरा बिहार के 14 साल के दीपक ठाकुर ने.

कई शादियों में दीपक गाने के लिए एक मौका तलाशते रहते थे, कई बार तो वो दूसरों की साइकिल पर मीलों चले जाया करते थे वो भी ताकि उन्हें कोई पहचान मिले. जागरण में अगर मौका मिल जाता था तो उनके लिए ये किसी जैकपॉट से कम नहीं होता था.

कई बड़े-बड़े लोग इस तरह की जगहों पर आते थे, मैं बस ये चाहता था कि कोई मुझे मौका दे, मुझे पहचाने और मुझे गाने दे
दीपक ठाकुर

बिहार में मुज्जफरपुर के छोटे से गांव में दीपक का जन्म हुआ.

2013 में बिहार में आई बाढ़ से काफी घर तबाह हो गए थे. दीपक के परिवार ने भी अपना घर खो दिया था. दीपक के गांव ने अब तक पक्की सड़क नहीं देखी. गांव में बिजली भी ठीक तरह से नहीं आती. लेकिन गांव को जो चीज जोड़े रखती है वो है नाव. अतहर में किसी भी तरह के अवसर को न देख पाने से दीपक मुज्जफरपुर आकर बस गए और वहीं अपनी संगीत की शिक्षा ली. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की म्यूजिक डायरेक्टर ने उन्हें अपने सफर में सुना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैंने हारमोनियम पर कुछ बजाया और उन्हें वो पसंद आ गया. अनुराग सर को भी अच्छा लगा और तभी से मेरी जिंदगी बदल गयी
दीपक ठाकुर

जब फिल्म रिलीज हुई तो दीपक मुज्जफरपुर के स्टार बन गए. लेकिन दीपक के म्यूजिक करियर ने कोई करवट नहीं ली यानी, अगले सात साल तक उन्हें गाने का कोई भी ऑफर नहीं मिला.

दीपक ठाकुर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल

लोगों ने मुझे बताया कि सोशल मीडिया अपनी प्रतिभा दिखने का एक बड़ा प्लेटफार्म है. मैंने किसी तरह से एक समार्टफोन खरीदा. फिर इन्स्टाग्राम अकाउंट खोला और अनुराग कश्यप को फॉलो किया. उन्होंने तुरंत ही मुझे फॉलो कर लिया.
दीपक ठाकुर

दीपक कहते हैं कि, ‘मुझे याद है 15 नवम्बर को दोपहर 1:30 बजे हमने(अनुराग के साथ) 3 मिनट 48 सेकंड तक बात की. उन्होंने मेरे बारे में पूछा कि मैं आजकल क्या करता हूं. मैंने उन्हें बताया कि मैं MBA कर रहा था लेकिन पैसों की कमी के चलते बीच में ही छोड़ दिया. और अब घर पर ही हूं. उन्होंने उन्होंने कहा कि, 'मौका मेरे गेट पर खड़े हैं, लेकिन मैं दूसरी तरफ देख रहा हूं’

जिसके बाद दीपक ने अनुराग की फिल्म ‘मुक्काबाज’ के लिए गाना गाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×