ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPA सरकार ने बैंकिंग सिस्टम को खराब किया- पीएम मोदी

NPA हमारे सरकार पर UPA की ओर से लादा गया सबसे बड़ा बोझ है: पीएम मोदी

छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को FICCI सदस्यों को पहली बार संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि UPA सरकार ने देश की बैंकिंग प्रणाली को पूरी तरह से खराब कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की सबसे बड़ी देनदारी बैंकों का फंसा हुआ कर्ज (NPA) है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बैंक खाता धारकों के डर को दूर करते हुए कहा कि बैंकों में जमा उनका धन सुरक्षित रहेगा और उनके हितों को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा. FICCI की सालाना बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ वर्गों द्वारा प्रस्तावित वित्तीय संकल्प और जमा बीमा (FRDI) विधेयक को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है कि इससे जमाकर्ताओं को नुकसान होगा.

सरकार बैंकिंग प्रणाली को नीतिगत पहलों से दैनिक आधार पर मजबूत करने की कोशिश कर रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर एफआरडीआई विधेयक के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जो कि वास्तविकता के ठीक उलट है. हम जमाकर्ताओं के साथ बैंकों के हितों की भी सुरक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

वे स्पष्ट रूप से FRDI विधेयक के जमानत प्रावधान के बारे में कह रहे थे, जिसमें वित्तीय संस्थाओं को संकट के दौरान खाता धारकों के जमा राशियों के प्रमुख हिस्से को जब्त करने की अनुमति दी जाएगी. मोदी ने कहा कि पिछली सरकार ने बैंकों पर दवाब डालकर प्रभावशाली लोगों को कर्ज दिलवाया और वहीं बैंकों का वह कर्ज अब फंसा हुआ है. उन्होंने कहा, "कॉमनवेल्थ घोटाला, 2जी घोटाला और कोयला घोटाला, और सबसे बड़ा घोटाला बैंकिग घोटाला, सभी पिछली UPA सरकार के दौरान ही हुए थे."

उन्होंने अपनी स्पीच में RERA की बात करते हुए कहा कि 'ये कानून पहले भी लाया जा सकता था लेकिन नहीं लाया गया, ये इस सरकार में बनाया गया और इससे बिल्डरों पर लगाम लगाई गई है.'

(इनपुट- IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×