प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा मोदी का शुक्रवार यानी 30 दिसंबर 2022 को निधन हो गया. हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली. पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीराबा को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा है,
शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.
बता दें कि इसी साल पीएम मोदी ने मां हीराबा का 100वां जन्मदिन मनाया था. 18 जून 2022 को पीएम मोदी ने अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा था- "आज मां के 100वें वर्ष में प्रवेश करने पर उनका आशीर्वाद लिया." हीराबा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी गांधीनगर में उनसे मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा का आशीर्वाद लिया था.
पीएम की मां हीराबा को 27 दिसंबर को को अचानक से सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. इसके अलावा उन्हें कफ की शिकायत भी थी. जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. 28 दिसंबर को पीएम मोदी मां से मिलने अहमदाबाद गए थे.
देश भर से लोग दे रहे श्रद्धाजंलि
सौ साल की उम्र में भी सक्रिय रहती थीं हीराबा
हीराबा का जीवन संघर्षों से भरा था. छोटी सी उम्र में उनकी मां का निधन हो गया था. आर्थिक तंगी के कारण खुद पढ़ न सकीं, लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए दूसरे के घरों में काम भी किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)