ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रद्युम्न मर्डर के आरोपी छात्र पर चलेगा बालिग जैसा केस

गुरुग्राम के रेयान स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की हुई थी हत्या

छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रद्युम्न मर्डर केस में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 11वीं के आरोपी छात्र पर बालिग की तरह केस चलाने का फैसला किया है. अब अगर आरोपी छात्र पर आरोप सही साबित होता है, तो उसे उम्रकैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है. गुरुग्राम के रेयान स्कूल में 8 सितंबर की सुबह 7 साल के प्रद्युम्न की गला रेतकर हत्या की गई थी. उसका शव स्कूल के बाथरूम में मिला था.

पीड़ित पक्ष के वकील सुशील टेकरीवाल बताया-

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 11वीं क्लास के आरोपी छात्र पर बालिग की तरह केस चलाने का फैसला किया है.

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 8 दिसंबर को सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सीबीआई ने इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में याचिका दाखिल करके नाबालिग आरोपी पर बालिग की तरह मुकदमा चलाने की मांग की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई ने 22 सितंबर को इस मामले में उसी स्कूल के 11वीं क्लास के छात्र को गिरफ्तार किया था. सीबीआई के मुताबिक, आरोपी छात्र ने अपने जूनियर की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वो पीटीएम और स्कूल की परीक्षा को टालना चाहता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×