ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक: राहुल गांधी ने ‘मेक इन इंडिया’ को बताया फेल

कर्नाटक के हुबली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को रोजगार के मुद्दे पर घेरा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के हुबली में पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए ‘मेक इन इंडिया’ को फेल बताया. उन्होंने कहा कि आप अपने शर्ट या जूते के पीछे देखते हैं, तो उसमें ‘मेड इन चाइना’ लिखा दिखता है. लेकिन वो चाहते हैं कि जब कोई अपने फोन के पीछे भी देखे, तो उस पर ‘मेड इन इंडिया’ और ‘मेड इन कर्नाटक’ लिखा हो.

रोजगार पर भी घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चीन में रोजाना 50,000 लोगों को रोजगार मिलता है, लेकिन पीएम रोज सिर्फ 450 लोगों को ही रोजगार दे पाते हैं.

अमीरों की तरफदारी करने का आरोप

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमीरों की तरफदारी करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए अब तक लोकपाल की नियुक्ति क्यों नहीं की? चुनावी राज्य कर्नाटक की सभी जनसभाओं में मोदी पर हमला कर रहे राहुल ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी' पर भी सवाल किया.

गुजरात में मोदी जी ने लोकायुक्त लागू नहीं किया. उन्हें प्रधानमंत्री बने चार साल हो गए हैं... उन्होंने दिल्ली तक में लोकपाल को लागू नहीं किया.
राहुल गांधी, अध्यक्ष, कांग्रेस
0

कर्नाटक में 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर का हवाला देते हुए राहुल ने अनुरोध किया ‘‘नुडिडांटे नाडे'' (जो आप कहते हैं उस पर अमल करें). उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी जी... नुडिडांटे नाडे. देश ने आपको सिर्फ भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनाया है.''

राहुल ने कहा कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी भारत के गरीबों के करोड़ों रुपये लेकर भाग गया. उन्होंने कहा, ‘‘ नीरव मोदी 22,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया जो भारत के किसानों, मजदूरों और गरीबों का है, लेकिन हमारे चौकीदार ने एक शब्द तक नहीं कहा.

(इनपुट भाषा से)

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×