ADVERTISEMENTREMOVE AD

VIDEO | कर्नाटक में येदियुरप्पा-सिद्धारमैया की दिलचस्प जुबानी जंग

कर्नाटक चुनाव से पहले, वार-पलटवार से हराने की तेज हुई कोशिश

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही सीएम सिद्धारमैया और बीजेपी के सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा के बीच तकरार तेज हो गई है.

0

सोमवार को भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे पर दोनों ने एक दूसरे को घेरा. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने माना कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार एक मुद्दा है.

भ्रष्टाचार एक मुद्दा है. लेकिन हमारी सरकार पर घोटालों के आरोप नहीं हैं. राजनीतिक कारणों से, वो बिना किसी आधार के आरोप लगा रहे हैं. जैसे प्रधानमंत्री मोदी ने मेरी सरकार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाए थे.
सिद्धारमैया, मुख्यमंत्री, कर्नाटक

वहीं बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि राज्य में उनके नेतृत्व में चुनाव बीजेपी जीतेगी क्योंकि लोगों को बदलाव चाहिए.

लोगों ने सिद्धारमैया के खिलाफ फैसला कर लिया है. 3,500 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. विकास का काम रुका हुआ है. उन्होंने सिंचाई पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया. हर साल, कृष्णा बेसिन में, वो 50,000 करोड़ रुपये खर्च करने की बात करते हैं लेकिन सिर्फ 6, 900 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
बीएस येदियुरप्पा, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार, कर्नाटक बीजेपी

उन्होंने सिद्धारमैया पर तंज कसा कि उनके लिए राज्य की कोई सीट सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा- वो जानते हैं कि वो चामुंडेश्वरी में हारने जा रहे हैं. इसलिए उन्होंने बादामी क्षेत्र को चुना. निश्चित रूप से वो बादामी में भी बुरी तरह हारने जा रहे हैं. 12 मई के चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा हैऔर 18 मई को हम सत्ता में आ रहे हैं.

बता दें, कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने पूरी ताकत झोंक रखी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार राज्य का दौरा भी कर चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×