ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग मामले की जिम्‍मेदारी ली, अफसोस जताया

स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम लीडरशिप ने प्लान बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग की है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ पर आईसीसी ने 1 टेस्ट मैच का बैन लगा दिया है. साथ ही मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माने के तौर पर उनसे वसूला जाएगा.

वहीं इसी केस में बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम लीडरशिप ने प्लान बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग की है. स्मिथ ने इसके लिए शर्मिंदगी भी जाहिर की है. टेंपरिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बैनक्रॉफ्ट को कैमरे में कैद कर लिया गया था.

बैनक्रॉफ्ट को दी थी प्लान को अंजाम देने की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्राउंड पर टेंपरिंग का जिम्मा कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दिया था. उन्हें स्टिक टेप के जरिए ग्राउंड से कड़े पत्थरों को उठाकर गेंद पर रगड़ना था, ताकि गेंद की स्थिति बदल जाए और स्विंग होने लगे.

बैनक्रॉफ्ट पर एक मैच का प्रतिबंध और 100 फीसदी मैच का जुर्माना लगाया गया है. दुखी बैनक्रॉफ्ट ने बताया कि जैसे ही उन्हें महसूस हुआ कि उनकी हरकत को कैमरों में कैद कर लिया गया है, वे नर्वस हो गए. बैनक्रॉफ्ट ने स्टिक टेप को अपने अंडरवियर में छुपाया था.

जो हुआ उसके लिए मैं शर्मिंदा हूं. मुझे इस कलंक के साथ रहना होगा. मैं अपना बेस्ट देकर आगे खेल जारी रखने की कोशिश करूंगा.
कैमरन बैनक्रॉफ्ट, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

टीम के सीनियर प्लेयर्स भी थे शामिल

स्मिथ के मुताबिक, टीम के लीडर प्लेयर्स को टैंपरिंग के प्लान के बारे में पता था. लंच के दौरान इस बारे में बात हुई थी. स्मिथ ने कहा, ''यह खेल भावना का नहीं है. मेरी और टीम के सम्मान को इससे झटका लगा है और ये सही भी है. अब यह कभी नहीं होगा.'' स्मिथ ने साफ किया कि फिलहाल वे टीम की कप्तानी नहीं छोड़ेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वार्न ने घटना पर हैरानी और दुख जताया. उन्होंने कोच लेहमैन और कैप्टन स्मिथ ने पूरी स्थिति साफ करने की भी गुजारिश की.

ये भी पढ़ें- स्मिथ पर बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार : राजस्थान रॉयल्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×