ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीनबाग और TIME 100 वाली दादी का मोदी को संदेश

शाहीन बाग और TIME 100 वाली बिलकिस दादी से खास बातचीत

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

82 साल की बिलकिस बानो को दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में जगह मिली है. बिलकिस दादी एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान शाहीन बाग प्रदर्शन में मशहूर चेहरा थीं. महीनों तक वो वहां डटी रहीं. ये खबर आने के बाद बिलकिस सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं. बिलकिस बानो की जिंदगी का अधिकांश वक्त यूपी के छोटे से गांव में बिताया लेकिन दिसंबर में, बिलकिस उन हजारों प्रदर्शनकर्ताओं का हिस्सा बनीं, जिन्होंने दिल्‍ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन किया.

द क्विंट से खास बातचीत में 'दबंग दादी' कहती हैं कि TIME 100 में नाम आने पर उन्हें काफी खुशी हुई, उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है.

बिलकिस बानो से बातचीत का हिस्सा आप यहां पढ़ सकते हैं.

टाइम मैग्जिन के बारे में आपको पहले से जानकारी थी, ये क्या होता है या इसके बारे में पता था?

नहीं पहली बार ही सुना है, बहुत अच्छा लग रहा है, कभी सोचा भी नहीं था कि हम इतनी ऊंची जगह पहुंचेंगे, कभी हिंदी नहीं पढ़ी, उर्दू नहीं पढ़ी न ही अंग्रेजी पढ़ी लेकिन हमेशा कुरान शरीफ ही पढ़ी, उसी पर भरोसा रखा वही हमें बहुत अच्छी जगह पहुंचाएगा.

प्रदर्शन के दौरान ठंड का समय था, इतनी ठंड में जाने की हिम्मत कहां से मिलती थी आपको?

हमारे बच्चों के साथ जो जामिया में हुआ, जब से हम बैठ गए, हमने सोचा कि कल को हम मर गए तो हमारे बच्चों के साथ क्या होगा.

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को ‘पैसे’ दिए गए थे?

हमें पैसों से कोई मोहब्बत नहीं है, हमें सिर्फ इज्जत चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने बुलेट से लेकर बुर्का पहने राइट विंग की यूट्यूबर्स तक सबका सामना किया था.

सामने ही गोली चली, लड़की बुरखा पहन कर आई लेकिन फिर भी हम वहीं बैठे रहे, पास ही में गोली चली थी, लेकिन फिर भी हम बैठे रहे, हमने कह दिया हम तो यहीं बैठे हैं, नहीं उठेंगे, क्यों जाएं? मौत आएगी तो यहां भी आ जाएगी और अगर नहीं है तो फिर कोई गोली ही क्यों न चला दे कुछ नहीं हो सकता... हमें कोई डर नहीं लगा  
बिलकिस बानो

शाहीन बाग की सभी महिलाओं के लिए ढेरों प्यार के साथ दादी का मैसेज है कि- 'मैं सबको बहुत दुआ देती हूं और दूंगी, हम सभी मिलकर हिम्मत के साथ डटे रहे, साथ बैठे रहे' . साथ ही 'दबंग दादी का पीएम मोदी के लिए मैसेज भी है! - वो कहती हैं. ‘हमें इन्साफ चाहिए, हमें सच चाहिए, हमें हमारे बच्चों के लिए प्यार-मोहब्बत वाला हिंदुस्तान चाहिए, मिलने जुलने वाला हिंदुस्तान चाहिए, सभी हमारे बच्चे हैं चाहे कोई हिंदू हो या मुसलमान हो सभी हमारे अपने हैं'

आप दादी को 'सपने देखने वाली' कह सकते हैं, लेकिन वो इकलौती नहीं हैं...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×