मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के बाहर जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रदर्शन का हिस्सा बने बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी और जीशान ने द क्विंट से खास बातचीत की. ददलानी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आप एक ट्वविटर ट्रेंड ठीक से नहीं चला सकते, तो देश को ठीक से क्या चलाएंगे?'
वहीं बॉलीवुड एक्टर जीशान ने बीजेपी की निंदा करते हुए कहा, “JNU में हुई हिंसा में पुलिस गेट के बाहर ही खड़ी रही, ताकि अंदर मारपीट होती रहे. बीजेपी का चेहरा अब लोगों के सामने आ चुका है, बीजेपी को हिंसा पसंद है.”
गेटवे ऑफ इंडिया के बाहर विरोध प्रदर्शन में ददलानी को प्रदर्शनकारियों के साथ ‘ये जो देश है तेरा... स्वदेश है मेरा’ गाना गाते हुए भी देखा गया.
ददलानी ने क्विंट से कहा, “हम भारत में तानाशाही देख रहे हैं. लेकिन ये सिर्फ एक तानाशाह होने के बारे में नहीं है. असल में देश में गलत तरीके से शासन किया जा रहा है. बुरा शासक"
JNU हिंसा पर ददलानी ने कहा-
जेएनयू छात्रों पर हमला करना बहुत ही घिनौना है. हमें लव और पॉजिटिविटी के साथ इनका सामना करने की जरूरत है. दिल्ली पुलिस ने जो किया वो हर किसी ने देखा. हमलावरों को पहले अंदर ले जाया गया और फिर उन्हें बाहर भी निकाल दिया. इससे ये साफ होता है कि दिल्ली पुलिस को कंट्रोल करने वालों ने ऐसा किया है.
NRC और NPR के मुद्दें पर ददलानी ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा-
सरकार में कोई कहता है NRC पर कोई चर्चा ही नहीं हुई है, दूसरा शख्स कहता है NRC लागू होकर रहेगा, NPR का डेटा NRC में इस्तेमाल होगा. असल में उन्हें (केंद्र सरकार) खुद नहीं मालूम कि वह क्या कह रहे हैं.
बता दें, मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर सोमवार को सुशांत सिंह, वरुण ग्रोवर, श्रीकांत मातोंडकर, विधायक अबु आसिम आजमी, रोहित पवार, कपिल पाटिल, किसान नेता अशोक धवले, सामाजिक कार्यकर्ता जतिन देसाई, फहद अहमद, एनसीपी नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड समेत कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुए थे. सभी प्रदर्शनकारियों ने जेएनयू परिसर में हुई हिंसा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)