ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरसः ईरान में फंसे कश्मीरी छात्र, सरकार से मदद की अपील

कोरोनावायरस की वजह से करीब 300 कश्मीरी छात्र ईरान में फंसे हुए हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

कोरोनावायरस ईरान में भी अपना कहर बरपा रहा है और वहां इसके कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच भारत के करीब 300 कश्मीरी छात्र वहां फंसे हुए हैं और खुद को सुरक्षित निकालने की अपील कर रहे हैं.

0

शिराज यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में पढ़ने वाली छात्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा- ‘हमारी यूनिवर्सिटी बंद है और हम यहां डॉरमेट्री में फंसे हैं. कोरोनावायरस यहां तेजी से फैल रहा है. हम अपने परिवार के पास लौटना चाहते हैं’

“हम यहां फंसे हुए हैं. अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. हमारे माता-पिता परेशान हैं. हम डरे हुए हैं.”
MBBS फर्स्ट ईयर छात्र, यूनिवर्सिटी ऑफ इस्फहान

छात्र मजबूर हैं और वो भारत सरकार से जल्द से जल्द मदद चाहते हैं. तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में पढ़ने वाले छात्र का कहना है, “हम यहां से निकलने की कोशिश कर रहे हैं. हम टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सभी फ्लाइट टिकट कैंसिल हो रही हैं. मैंने 2 अलग फ्लाइट टिकट बुक की, 2 अलग तारीख पर, 2 अलग एयरलाइंस की लेकिन दोनों ही कैंसिल हो गईं”.

ईरान में पढ़ रहे बच्चों के माता-पिता ने भी चिंता जताते हुए भारत सरकार से बच्चों को वापस लाने की अपील की है, उनका कहना है कि-

“मेरी बेटी शिराज यूनिवर्सिटी में MBBS कर रही है. मुझे उसकी चिंता हो रही है क्योंकि अब कोरोनावायरस ईरान में भी फैलने लगा है.”
कश्मीरी छात्र की मां

एक छात्र के पिता का कहना है कि उन्हें बहुत चिंता हो रही है और वो अपने बच्चों का घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. “हमारे बच्चे ईरान में पढ़ रहे हैं. मेरी बेटी बाकियों की तरह ही वहां पढ़ रही है. हम सरकार से अपील करते हैं कि उन्हें किसी भी तरह से वापस ले आएं. हमें उनकी बहुत चिंता है. उनका परिवार उनके लौटने का इंतजार कर रहा है. उन्हें वापस ले आइए”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×