ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोकीन के साथ अरेस्ट BJP नेता पामेला-‘विजयवर्गीय के आदमी ने फंसाया’

बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की महासचिव हैं पामेला गोस्वामी

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की महासचिव पामेला गोस्वामी को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. पामेला के साथ उनकी दोस्त और सुरक्षाकर्मी भी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस का आरोप है कि गोस्वामी के पास से करीब 100 ग्राम कोकीन बरामद हुई है. पामेला ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के करीबी राकेश सिंह पर साजिश का आरोप लगाया है.

0

पुलिस ने पामेला को 20 फरवरी को कोर्ट में पेश किया. गोस्वामी ने बीजेपी नेता राकेश सिंह की गिरफ्तारी की मांग उठाई. साथ ही उन्होंने CID जांच की मांग भी की है.

'दोषी पाया गया तो राजनीति छोड़ दूंगा'

पूरे मामले में अपना नाम सामने आने पर राकेश सिंह ने बयान दिया है. ABP न्यूज से बातचीत में सिंह ने कहा कि उनका इस मामले या पामेला गोस्वामी के साथ कुछ लेना-देना नहीं है. राकेश सिंह ने कहा, "अगर मैं दोषी पाया गया तो राजनीति छोड़ दूंगा."

सिंह ने इस मामले को TMC का जाल बताया, जिसके जरिए पार्टी ‘बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश’ कर रही है. 

सिंह ने पीटीआई से कहा, "अगर मैं शामिल हूं तो वो मुझे, कैलाश विजयवर्गीय या अमित शाह को बुला सकते हैं. मुझे लगता है पुलिस ने पामेला को भड़का दिया है. मैं उनके साथ डेढ़ साल से संपर्क में नहीं हूं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 लाख की कोकीन के साथ गिरफ्तार पामेला

न्यू अलीपुर पुलिस ने पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी की जानकारी सार्वजानिक की थी. पुलिस को शक है कि गोस्वामी कोकीन के सेवन और आपूर्ति में लिप्त हैं. जब्त की गई कोकीन की कीमत 10 लाख रुपये है.

पामेला मॉडल और एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने बतौर एयरहोस्टेस भी काम किया है. 2019 में बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने पामेला गोस्वामी और एक्ट्रेस रिमझिम मित्रा को बीजेपी में शामिल किया था. फिलहाल गोस्वामी BJYM हुगली की पर्यवेक्षक और BJYM बंगाल की महासचिव हैं.

इस मामले पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि 'कानून अपना काम करेगा.' वहीं, टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, "इस कांड से कोई हैरानी नहीं हुई, पहले भी एक महिला बीजेपी नेता जलपाईगुड़ी में चाइल्ड ट्रैफिकिंग केस में गिरफ्तार हो चुकी है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×