वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता
रोड सेफ्टी को लेकर क्विंट के इवेंट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इकनॉमिक स्लोडाउन से लेकर शरद पवार तक के मुद्दे पर क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से खास बातचीत की.
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति में न स्थायी दोस्त होते हैं, न दुश्मन. जैसा देश होता है, वैसी जनता होती है और वैसे ही राजनीतिक दल होते हैं और उसी तरह की राजनीति होती है.
शरद पवार को लेकर गडकरी ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि राजनीति में हम एक-दूसरे के दुश्मन नहीं है. हम विचारों के विरोधी हैं.
“वाजपेयी जी ने हमको बताया था कि मतभिन्नता होनी चाहिए लेकिन मनभेद नहीं होना चाहिए. विचारों के आधार पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दुश्मनियां नहीं होनी चाहिए. शरद पवार महाराष्ट्र के हैं. मैं उम्र में उनसे बहुत छोटा हूं. वे हमारे राज्य के बड़े नेता हैं. उनकी पार्टी और विचारधारा अलग है और मेरी पार्टी और विचारधारा अलग है. लेकिन जब भी महाराष्ट्र और देशहित में बात होती है और वो अच्छी बातें बताते हैं तो मैं सुनता भी हूं.”नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री
इकनॉमिक स्लोडाउन के मुद्दे पर नितिन गडकरी ने कहा- “इकोनॉमी में तीन बातें महत्वपूर्ण हैं. कभी-कभी ग्लोबल इकोनॉमी के कारण, कभी डिमांड एंड सप्लाई के कारण और कभी-कभी बिजनेस साइकल के कारण, हर प्रकार के बिजनेस में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. मुझे लगता है कि ये एक दौर है. हम तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं और 2030 तक हमने दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मिशन रखा है. निश्चित तौर पर हम इसमें कामयाब होंगे. फिलहाल का जो मुश्किल समय है, इससे हम निकल जाएंगे.”
वहीं जब उद्योगपति राहुल बजाज के बयान पर नितिन गडकरी से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मुझे उनके (राहुल बजाज) बयान के बारे में जानकारी नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)