जब प्यार किया जो डरना क्या- उन्होंने हमें बेफिक्र होकर प्यार करना सिखाया. वो हिंदी फिल्म म्यूजिक की आवाज हैं. पीढ़ियों ने उनके गाने पर परफॉर्म किया है. भले ही वो गाइड में वहीदा रहमान हों, अभिमान में जया बच्चन हों या दिल वाले दुल्हनियां में काजोल हों. सब ने लता दी की आवाज पर लिप सिंक किया और ये गाने हमेशा के लिए क्लासिक बन गए हैं.
द क्विंट ने लता दी के जन्मदिन पर एक छोटा सा सोशल एक्सपेरीमेंट किया है. हमने 2010 के बाद जन्में बच्चों को उनके गाने सुनवाए. हम देखना चाहते थे कि जो गाने बॉलीवुड और सबके दिलों पर राज करते हैं, तो ऐसे में ये बच्चे इन गानों पर क्या रियेक्ट करते हैं, क्या ये गाने उनको अपने लगते हैं और क्या ये बच्चे इन्हें पसंद करेंगे?
तो बच्चों ने इसका क्या जवाब दिया? जाहिर है लता दी की आवाज का जादू हर किसी को मोह लेता है. हैप्पी बर्थ डे लता दीदी!
आप भी देखिए इन बच्चों ने कैसे इनके गाने सुने और यहां तक कि डांस भी किया.
कैमरा: अभय शर्मा, शिव कुमार मौर्य और अथर राथर
वीडियो एडिटर: आशीष
प्रोड्यूसर: त्रिदीप मंडल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)