ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार पर लगाया फ्रीडम 251 के घोटाले का आरोप

राज्यसभा में विपक्ष ने फ्रीडम 251 के मामले को लेकर सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में मात्र 251 रुपये में स्मार्टफोन देने की योजना ‘सहस्त्राबदि का सबसे बड़ा घोटाला’ है. तिवारी ने कंपनी द्वारा एकत्र की गई धनराशि को सुरक्षित रखने की मांग की है.

कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में कहा कि सरकार को ‘फ्रीडम 251’ के फोनों से जुड़ी धोखाधड़ी के तथ्यों को स्पष्ट करने की जरूरत है.

‘रिंगिंग बेल्स’ नामक कंपनी ने ‘फ्रीडम 251’ स्मार्टफोन लांच किया है. कंपनी का कहना है कि उसे इस योजना के लिए सरकार से ‘समर्थन’ मिला है.

कंपनी के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा है कि कंपनी इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों को 25 लाख ‘फ्रीडम 251’ फोन देगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×