ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाड़ी की टंकी फुल करा लीजिए,54 हजार पेट्रोल पंप इस दिन रहेंगे बंद

पेट्रोल पंप डीलर्स की प्रमुख मांग है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर के करीब 54000 पेट्रोल पंप डीलरों ने एक दिन के लिए हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. 13 अक्टूबर को डीलर्स अपनी कई मांगों को लेकर पेट्रोल पंप बंद रखेंगे.

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा कि अगर तेल कंपनियों से उन्हें सही जवाब नहीं मिला, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल पंप डीलर्स की प्रमुख मांग है कि कमीशन में बढ़ोतरी, सप्लाई से संबंधित मुद्दे सुलझाना और पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाए. बता दें, इससे पहले केंद्र सरकार ने मंगलवार पेट्रोल-डीजल पर दो रुपये उत्पाद शुल्क घटा दिया था.

डीजल को GST में शामिल कराने के लिए हड़ताल

शनिवार को ट्रक मालिकों और संचालकों ने डीजल को जीएसटी के तहत लाने के लिए प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने देशभर में 36 घंटों की हड़ताल करने की बात कहीं है, जो नौ अक्टूबर सुबह आठ बजे से शुरू होगी.

जीएसटी लागू होने के बाद बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस और दूसरे ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों ने दो दिनों की राष्ट्रीय हड़ताल का आह्वान किया है, जो नौ अक्टूबर से शुरू होकर दस अक्टूबर को शाम आठ बजे खत्म होगी. हम भी इसका समर्थन करते हैं.
प्रभात कुमार मित्तल, अध्यक्ष, कलकत्ता गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

उन्होंने कहा, "डीजल कीमत में बढ़ोतरी और कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव सड़क परिवहन क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. डीजल और टोल पर किया जानेवाला खर्च ट्रक चलाने के खर्च के 70 फीसदी से भी अधिक है, जबकि डीजल को ही जीएसटी के अंतर्गत नहीं रखा गया है. डीजल को जीएसटी के अंतगर्त लाना आवश्यक है, ताकि देश में एक कीमत पर डीजल की बिक्री हो."

ट्रांसपोर्टर्स ने यह मांग भी की कि हर तीन महीने में डीजल के कीमतों की समीक्षा होनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×