ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वंदे मातरम्’ कहने का पहला हक देश के सफाई कर्मियों को: पीएम मोदी

स्वामी विवेकानंद के संबोधन की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने ये बात कही

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अगर किसी को वंदे मातरम् कहने का हक है, तो सबसे पहले ये हक हमारी सड़कों पर साफ करने वाले सफाई कर्मियों को होना चाहिए.

शिकागो में स्वामी विवेकानंद के भाषण की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, " क्या हमें वंदे मातरम् कहने का हक है? हम पान खाकर भारत माता पर पिचकारी करते हैं और फिर वंदे मातरम् कहते हैं. सारा कूड़ा-कचरा भारत माता पर फेंक देते हैं और फिर वंदे मातरम् बोलते हैं.''

उन्‍होंने कहा कि इस देश में वंदे मातरम् कहने का सबसे पहला हक देशभर में सफाई का काम करने वालों को है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×