ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल एनकाउंटर: शहीद हेड काॅन्‍स्टेबल रमाशंकर को दी गई श्रद्धांजलि

रमाशंकर यादव को भोपाल में श्रद्धांजलि दी गई, इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

हेडकांस्टेबल रमाशंकर यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर कोई आतंकियों के मारे जाने पर शोर-शराबा मचा रहा है लेकिन किसी ने शहीद पुलिकर्मी के लिए सांत्वना का एक शब्द भी नहीं कहा.

रमाशंकर यादव को सिमी कार्यकर्ताओं ने जेल में मार डाला था. यादव की एक बेटी भी है, जिसकी जल्द ही शादी होने वाली थी. वह अपनी बेटी के शादी के लिए काफी उत्सुक थे. लेकिन परिवार की ये खुशियां अब मातम में बदल गई.

रमाशंकर को एक बार हर्ट अटैक भी आया था.

रमाशंकर के दो बेटे हैं - शंभुनाथ और प्रभुनाथ. दोनों ही आर्मी में है. इनकी पोस्टिंग गुवाहाटी और हिसार में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×