पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘व्यक्ति जिसने अपनी मूल पार्टी (बीजेपी) को छोड़ दिया, जिसने उन्हें सम्मान दिया, उनका हाथ थामा... इसके लिए इससे ज्यादा खराब और क्या हो सकता है, उन्होंने इसी पार्टी को धोखा दिया.''
बादल ने कहा, ‘‘अंत तक, वह मोलभाव करते रहे... मैं ऐसे व्यक्तियों के बारे में क्या कह सकता हूं. लोग ऐसे व्यक्तियों का सम्मान नहीं करते. वह केवल उनका सम्मान करते हैं जो सिद्धांतों के साथ खड़े होते हैं और ऐसे लोगों को खारिज करते हैं जो मोलभाव करते हैं, अपने सिद्धांतों को छोड देते हैं.''
उन्होंने कहा, ‘‘सिद्धू उन शब्दों को भूल गये जो उन्होंने कभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के बारे में बोले थे. इसका मतलब आप केवल अवसरवादिता की राजनीति कर रहे हैं, और कुछ नहीं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)