ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेसीडेंसी कॉलेज: सैनेटरी पैड पर GST का विरोध,वेंडिग मशीन की मांग

कोलकाता की प्रतिष्ठित प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन की मांग दिन ब दिन हो रही है तेज

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता में प्रेसिडेंसी कॉलेज के छात्रों के एक सेक्शन ने नए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स लागू होने के बाद सैनेटरी नैपकिन पर लग रहे 12% टैक्स के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. साथ ही उन्होंने पूरे परिसर में सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों को लगाने की भी मांग की है.

प्रेसिडेंसी कॉलेज में करीब 5 बिल्डिंग्स हैं. हर एक में 16 डिपार्टमेंट हैं. और पूरे कॉलेज में सिर्फ एक ही सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन है. यह लड़कियों के कॉमन रूम में लगाई गई है. लेकिन अब इस एक वेंडिंग मशीन से भी खराब क्वालिटी के सैनेटरी पैड के निकलने का आरोप लड़कियां लगा रही हैं. प्रेसिडेंसी कॉलेज की स्टूडेंट्स रिमझिम बताती हैं कि-

अभी पूरे कॉलेज में सिर्फ एक ही वेंडिंग मशीन है, वो भी सिर्फ गर्ल्स कॉमन रूम में. और हर एक नैपकिन के लिए 10 रुपये देने पड़ते हैं. हम कॉलेज के हर बिल्डिंग में वेंडिंग मशीन चाहते हैं ताकि छात्रों को बेहतर सुविधा मिल सके.

कुछ स्टूडेंट्स का ये भी मानना है कि सैनेटरी पैड बिलकुल फ्री होना चाहिए.

[हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×