1. जीएटी मीटिंग के आखिरी दिन सर्विस टैक्स की दरों को लेकर फैसला हो चुका है. हेल्थकेयर और शिक्षा को जीएसटी से छूट मिलेगी तो वहीं मोबाइल सर्विस अब महंगी हो जाएगी. सर्विस टैक्स के लिए दरें 4 स्लैब में होंगी.
2. पाकिस्तान में कुलभूषण जाधव केस में ICJ के फैसले के बाद घमासान मचा है. नवाज शरीफ सरकार पर विपक्ष इस केस में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहा है तो वहीं नवाज सरकार ने चौतरफा निंदा के मद्देनजर ऐलान कर दिया गया है कि आगे की सुनवाई के लिए वकीलों की एक नई टीम का गठन किया जाएगा. मामले में पाकिस्तान की पैरवी करने वाले वकील खावेर कुरैशी भी कानूनी जानकारों के निशाने पर हैं.
3. इनकम टैक्स के छापों से घिरे लालू प्रसाद यादव ने आज मीडिया के सामने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रही है. लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट करके बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वो किसी छापे से नहीं डरते बल्कि वो तो खुद 2019 में दिल्ली पर छापा मारेंगे. लेकिन शाम होते-होते पटना में बन रहे लालू यादव परिवार के मॉल पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने रोक लगा दी है. आरोप है कि मॉल बनाने से पहले पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी नहीं ली गई थी.
4. क्या सुपरस्टार रजनीकांत राजनीति के मैदान में उतरने वाले हैं ? ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुपरस्टार जल्द ही तमिल राजनीति में उतर सकते हैं. दरअसल, फैन्स से बातचीत के दौरान रजनीकांत ने जिस तरह की बातें उठाई और उनका जवाब दिया, इससे लग रहा है कि वे राजनीति में आने का जल्द ही ऐलान कर देंगे.
5. आज बड़े पर्दे पर दो फिल्में रिलीज हुईं. एक ऐसी फिल्म जिसे देखे बिना आप रह नहीं सकते और एक को देख लिया तो आप क्या करेंगे इसकी गांरटी हम नहीं दे सकते. हाफ गर्लफ्रेंड और हिंदी मीडियम.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)