ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: मैटरनिटी लीव बिल राज्यसभा से पास, सुषमा बस 1 ट्वीट दूर

टोरंटो फेस्ट में केजरीवाल पर आधारित फिल्म का प्रीमियर, मैटरनिटी लीव 26 सप्ताह करने वाला विधेयक राज्यसभा में पारित

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टोरंटो फेस्ट में केजरीवाल पर आधारित फिल्म का प्रीमियर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक यात्रा पर आधारित फिल्म ‘उड़ेगी धूल’ का प्रीमियर अगले महीने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया जाएगा. खुशबू रांका और विनय शुक्ला निर्देशित ‘उड़ेगी धूल’ की अवधि 95 मिनट है.

रांका ने एक बयान में कहा, “भारत समाचारों और फिल्मों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और फिर भी पत्रकारिता में हमारे सिनेमा के बारे में बेहद कम जानकारी दी जाती है.”

गोरक्षा कानून है, लागू कराने के लिए सरकार जिम्मेदार, गोरक्षक नहीं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ये खुला खत वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सी मंडल ने लिखा है. दिलीप तमाम अहम मुद्दों पर कॉलम लिखते हैं और अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. क्विंट हिंदी के लिए उन्होंने गोरक्षा के मुद्दे पर सीधे पीएम के नाम ये खुला खत लिखा है.

पढ़िए पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मातृत्व अवकाश को 26 सप्ताह किए जाने संबंधी विधेयक राज्यसभा में पारित

मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने के प्रावधान वाले एक महत्वपूर्ण विधेयक को आज राज्यसभा की मंजूरी मिल गई. श्रम व रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने प्रसूति प्रसुविधा (संशोधन) विधेयक 2016 पर हुई चर्चा के जवाब में कहा कि कामकाजी महिलाओं की आवश्यकताओं को देखते हुए इसमें यह प्रावधान किया गया है.

उनके जवाब के बाद उच्च सदन ने विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया विधेयक में मातृत्व अवकाश की अधिकतम अवधि 12 सप्ताह से बढाकर 26 सप्ताह किए जाने का प्रावधान किया गया है ताकि माताएं अपने बच्चों की बेहतर देखभाल कर सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार युवा आंदोलनकारी, जिन्होंने बीजेपी सरकार को बैकफुट पर डाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से देश के युवाओं को अपनी ताकत बताते रहे हैं. उनकी सोच है कि हुनरमंद युवा ही देश का विकास कर सकता है और यही सोच भारत को विकसित राष्ट्रों के बराबर खड़ा करेगी. पर माहौल कुछ बदला सा नजर आ रहा है. इन्हीं युवाओं में से कुछ ने स्थापित नेतृत्व को चुनौती दी और देश के राजनीतिक समीकरणों को हिलाकर रख दिया.

पढ़िए पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter पर सुषमा, मतलब किसी भी मुसीबत में मदद मांग लो!

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की ट्वि‍टर एक्टि‍वनेस कभी-कभी उनके लिए मुसीबत बन जाती है. विदेश मंत्री ने बार-बार उन लोगों को मदद करने का भरोसा दिलाया है, जो सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए उन तक पहुंचते हैं. लोगों को अब भरोसा हो चुका है कि उनके पास चाहे कोई भी परेशानी हो, मंत्री सुषमा स्‍वराज के पास उसका कोई न कोई हल जरूर होगा.

पढ़िए पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×