ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: शाहरुख खान को ओपन लेटर, राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला

जानिए शुक्रवार की सभी बड़ी खबरें, क्विंट हिंदी के खास अंदाज में 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान, आमिर से कुछ सीखो प्लीज

जब हैरी मेट सेजल तब फैन्स मेट फ्रस्‍ट्रेशन
जब हैरी मेट सेजल तब एक्साइटमेंट मेट इरिटेशन
जब हैरी मेट सेजल तब @#&*#@$*\/…

डियर शाहरुख खान,

हैरी मेट सेजल ने मेरे उस विचार को पक्का कर दिया है, जो पिछले कुछ सालों से दिमाग में पक रहा था. आप ‘ओल्ड एज सिंड्रोम’ के शिकार हो चुके हैं. वही सिंड्रोम, जो सौतन के राजेश खन्ना से आधी उम्र की टीना मुनीम के साथ ठुमके लगवाता था, धर्मेंद्र को नौकर बीवी का बनाकर अनीता राज की झप्पियां डलवाता था या फिर हिम्मतवाले जितेंद्र को श्रीदेवी के साथ डिस्को करवाता था.

यहां पूरी स्टोरी पढ़ें

त्योहारों पर टिकट बुक कराने जा रहे हैं तो रेलवे के नए नियम जान लें

त्योहारों और छुट्टियों का सीजन आने वाला है. ज्यादातर लोग कहीं न कहीं जानें की प्लानिंग में जुटे हुए हैं. ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो रेलवे ने आपके लिए कई 'सरप्राइज' तैयार रखे हैं. दरअसल, पिछले कुछ महीनों में रेलवे में कई बदलाव किए गए हैं, इन खास बदलावों पर डालते हैं एक नजर...

यहां पूरी स्टोरी पढ़ें

रक्षाबंधन: कहीं हसीना न बन जाए ‘बहिना’, ये रहे बचने के सॉलिड बहाने

लो जी, रक्षाबंधन आ गया. गांव, कस्बों और शहरों के जवान लड़के इस त्योहार पर फिर से परेशान हैं. परेशानी इस बात की नहीं कि बहन को क्या गिफ्ट देंगे, बल्कि दिक्कत ये है कि ‘उसे’ बहन बनने से कैसे रोकेंगे. उसे समझे नहीं ? अरे वही, जिन्हें ये लौंडे ‘उस नजर से देखते हैं’.

यहां पूरी स्टोरी पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

काले झंडों और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं: राहुल गांधी

बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने गुजरात पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव होने के बाद उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी के नारों से, काले झंडों से और पत्थरों से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम अपनी पूरी ताकत लोगों की मदद करने में लगाएंगे.’

यहां पूरी स्टोरी पढ़ें

उपराष्ट्रपति चुनावः कल होगी वोटिंग, जानिए इससे जुड़ी 7 बड़ी बातें

देश के 15वें उपराष्ट्रपति के लिए कल यानी शनिवार को वोटिंग होगी. वोटिंग के नतीजे भी इसी दिन आ जाएंगे. उपराष्ट्रपति पद के लिए दो एनडीए और यूपीए के उम्मीदवार मैदान में हैं. एनडीए की ओर से बीजेपी के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू हैं वहीं विपक्ष की ओर महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी उम्मीदवार हैं.

यहां पूरी स्टोरी पढ़ें

कोलंबो टेस्ट: भारत का स्कोर 622/9(घोषित), श्रीलंका की खराब शुरुआत

दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पहली पारी के 622 रनों के विशाल स्कोर के सामने मेजबान श्रीलंका की शुरुआत खराब रही है. दूसरे दिन शुक्रवार को खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 50 रनों पर ही दो विकेट खो दिए हैं. दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान दिनेश चंडीमल 8 और कुशल मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर थे .

यहां पूरी स्टोरी पढ़ें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×