ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: निर्भया के दोषियों को फांसी, शिवपाल बनाएंगे नई पार्टी

देखिए शुक्रवार की सबसे बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

निर्भया केस: दोषियों की फांसी की सजा बरकरार रहेगी- सुप्रीम कोर्ट

निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट ने चारों दोषियों की सजा को बरकरार रखा है. इन सभी को हाई कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. जिसके बाद दोषियों ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि निर्भया कांड सदमे की सुनामी थी. कोर्ट ने कहा कि वारदात को क्रूर और राक्षसी तरीके से अंजाम दिया गया. कोर्ट ने ये भी कहा कि इस वारदात ने समाज की सामूहिक चेतना को हिला दिया था.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत का ‘वरदान’ साउथ एशिया सैटेलाइट GSAT-9 लॉन्च, ऐसे होगा फायदा

अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत ने अपनी मजबूती का एक और शानदार नमूना शुक्रवार को दिखाया. आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से भारत ने साउथ एशिया सैटेलाइट (जीसैट-9) को लॉन्च किया.

पढ़ें पूरी खबर

अखिलेश की सपा टूटेगी? शिवपाल ने किया नए मोर्चे का ऐलान

समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव एक नई पार्टी बनाएंगे. इस पार्टी का नाम 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' होगा और इसके अध्यक्ष सपा सुप्रीमो नेता मुलायम सिंह को बनाया जाएगा.

पढ़ें पूरी खबर

अब फ्लाइट में जरा तमीज से...नए नियम लागू, बदतमीजी पर बैन

देश में पहली बार सरकार ने हवाई सफर के दौरान नियमों की अनदेखी और गलत बर्ताव करने वालों के लिए नियम बनाए हैं. नागरिक उड्डयन सचिव आर एन चौबे ने इन नियमों का ड्राफ्ट पेश किया. उन्होंने बताया कि नो फ्लाई लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा गया है.

पढ़ें पूरी खबर

ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जाः पिछड़ों को समृद्ध करने का मिशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की हर योजना, हर कार्यक्रम का केंद्र बिंदु गरीब, कमजोर, पिछड़ा तबका है. "हर जरूरतमंद की आंखों में खुशी, जिंदगी में खुशहाली" मोदी सरकार का संकल्प है और इसी संकल्प का मजबूत हिस्सा है ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की पहल.

पिछड़े वर्गों के अधिकारों को व्यापक संवैधानिक दर्जा देने से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज भी सामाजिक न्याय के सफर का हिस्सा बनेगा.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×