ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: तलवार दंपति रिहा, ताजमहल पर संगीत सोम के बिगड़े बोल

जानें दिनभर की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तलवार दंपति जेल से रिहा, आरुषि के नाना-नानी के घर पहुंचे

आरुषि-हेमराज मर्डर केस में डासना जेल से तलवार दंपति की रिहाई हो चुकी है. गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजेश और नूपुर तलवार को हत्या समेत तमाम दूसरे आरोपों से बरी कर दिया था. कोर्ट ने दंपति के तुरंत रिहाई के आदेश दिए थे. लेकिन, रिहाई में पूरे चार दिन का वक्त लग गया. बताया गया कि शुक्रवार को कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी डासना जेल तक नहीं पहुंच पाई. फिर शनिवार, रविवार को छुट्टी पड़ गई. आज रिहाई के आदेश गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट ने जारी किए. यह आदेश डासना जेल पहुंचने के बाद राजेश और नूपुर तलवार की रिहाई की पूरी प्रक्रिया शुरू हो सकी. मेडिकल टेस्ट के बाद तलवार दंपति को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर लाया गया. रिहा होने के बाद दोनों, आरुषि के नाना-नानी के घर जलवायु विहार पहुंचे.

यहां पढ़ें पूरी खबर

धनतेरस स्पेशल: सोवरन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का विकल्प फायदेमंद

सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम एक बार फिर हाजिर है. दिवाली के पहले लाई गई गोल्ड बॉन्ड स्कीम उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है, जो धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ मानते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो गहनों के रूप में सोना नहीं खरीदना चाहते, बल्कि इसे निवेश का जरिया मानते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड फिलहाल बाजार में मौजूद सबसे अच्छी स्कीम है. सबसे पहले देख लेते हैं कि इस स्कीम की शर्तें क्या हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर

BHU: ‘कोई छेड़कर देखे, पहले धोऊंगी, फिर करूंगी मरहम-पट्टी’

अब हमें कोई छेड़कर तो देखें, पहले उन्हें हम धोएंगें, फिर इलाज भी करेंगे. किसी को ये गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि हम लड़कियां कमजोर होती है. सिर्फ पढ़ाई करना ही जानती हैं. ये कहना है, आत्मविश्वास से लबरेज बीएचयू की छात्राओं का. वहीं बीएचयू जो कुछ ही दिनों पहले छात्राओं के साथ छेड़खानी को लेकर सुर्खियों में रहा. छात्राओं ने छेड़खानी के खिलाफ ऐसा आंदोलन खड़ा किया कि वीसी को छुट्टी पर भेज दिया गया. जो बीएचयू के इतिहास में पहली बार हुआ.

यहां पढ़ें पूरी खबर

ताजमहल को धब्बा कहने वाले संगीत सोम की ट्विटर पर भयंकर क्लास लग गई

ताजमहल को लेकर फायरब्रांड बीजेपी विधायक संगीत सोम ने अजीबोगरीब बयान क्या दिया, ट्विटर पर उनकी अच्छी खासी खिंचाई हो गई. मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान सोम ने कहा, "ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया था, उसका नाम इतिहास में नहीं होना चाहिए. ताजमहल, भारत की संस्कृति पर धब्बा है हम इतिहास बदल कर रहेंगे.”

यहां पढें पूरी खबर

ड्रीम गर्ल हेमा रहीं, साबुन से लेकर बीड़ी तक की ‘पोस्टर’ गर्ल

बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी को आजकल हम लोग टीवी पर वॉटर फिल्टर की खूबियां बताते हुए अक्सर देखते हैं. लेकिन हेमा ने सिर्फ ये एक ही विज्ञापन नहीं किया है. लक्स साबुन के विज्ञापन के लिए हेमा काफी लंबे समय तक जानी गईं हैं. इसके अलावा कई प्रोडक्ट की हेमा ब्रॉड एंबेसडर भी रहीं हैं

यहां पढे़ं पूरी खबर

PM मोदी ने कांग्रेस को दी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी को विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा है कि बीजेपी के लिये चुनाव विकासवाद की जंग है, जबकि कांग्रेस के लिये वंशवाद की. पीएम गांधीनगर में बीजेपी के ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी के इस भाषण में जीएसटी, नोटबंदी, पाटीदार आंदोलन और विकास जैसे मुद्दों की छाप दिखी.

यहां पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×