रविवार को कैबिनेट में फेरबदल, इन मंत्रियों का इस्तीफा
मोदी सरकार में तीसरा फेरबदल 3 सितंबर को होने जा रहा है. केंद्रीय सरकार में मंत्री राजीव प्रताप रूडी, महेंद्रनाथ पांडेय और संजीव बाल्यान ने अपने पदों इस्तीफा दे दिया है, वहीं उमा भारती ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पद छोड़ने की इच्छा जताई है. शिवसेना को भी एक और मंत्रालय मिलने की खबर है. हालांकि, AIADMK को एनडीए में शामिल करने की संभावना फिलहाल कम लग रही है.
कहां गायब हो गई गुरमीत की बेटी हनीप्रीत? लुकआउट नोटिस जारी
गुरमीत की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. हनीप्रीत पर राम रहीम को कोर्ट से भगाने की साजिश रचने का आरोप है. बता दें कि 25 अगस्त को जब सीबीआई कोर्ट में गुरमीत को दोषी करार दिया गया था, तो उसे जेल से भगाने की पूरी कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से ये साजिश नाकाम कर दी गई थी.
‘बादशाहो’ की टीम ने बताया इमरजेंसी के वक्त उनकी क्या हालत होती है
फिल्म बादशाहो की टीम 1975 में लगी इमरजेंसी की कहानी बताने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस मौके पर क्विंट ने टीम से खास बात-चीत की और जानने की कोशिश की कि आखिर असल में इमरजेंसी के हालात में वो क्या करेंगे. इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज की इमरजेंसी की बातें सुनकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
RSS की समन्वय बैठक वृंदावन में शुरू, अमित शाह भी पहुंचे
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक उत्तर प्रदेश के वृंदावन में शुरू हो गई है. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत संगठन के शीर्ष नेता भाग ले रहे हैं. भागवत की अध्यक्षता में हो रही बैठक में संघ परिवार के 40 संगठन शामिल हो रहे हैं
12 सितंबर को Apple का लाॅन्च इवेंट, क्या आने वाला है iPhone 8
Apple के अगले फ्लैगशिप डिवाइस iPhone 8 को 12 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी तीन नए डिवाइस- iPhone 7 और 7 Plus के अपडेटेड वर्जन के साथ iPhone 8 को लॉन्च कर सकती है. आईफोन 7 के अपडेटेड वर्जन को iPhone 7S और iPhone 7S Plus का नाम दिया जाएगा. आईफोन 8 एक बेजेल-कम डिस्प्ले होगा, और पहली बार फोन से होम बटन गायब हो जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)