सरोगेसी पर मोदी सरकार का कड़ा फैसला: शादी नहीं तो बच्चे नहीं
केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को सरोगेसी पर ड्राफ्ट बिल को पास कर दिया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कैबिनेट मीटिंग के बाद इस बिल पर सरकार का रुख साफ किया. उन्होंने कहा कि, जो चीज जरूरत के नाम पर शुरू की गई थी अब वो शौक बन गई है.
बलूचिस्तान में आजादी की आवाज बने पीएम मोदी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को बलूचिस्तान में काफी समर्थन मिल रहा है. लोग विरोध की आवाज बुलंद करने के लिए अब मोदी का सहारा ले रहे हैं.
बुधवार को पाकिस्तान और बलूचिस्तान में पाक से आजादी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मोदी की तस्वीर और साथ में तिरंगा झंडा लहराया.
SC का फैसला- 20 फुट से ज्यादा नहीं होगी दही-हांडी की ऊंचाई
महाराष्ट्र में दही-हांडी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. अदालत ने कहा है कि दही-हांडी की ऊंचाई 20 फुट से ज्यादा नहीं बढ़ेगी. याचिकाकर्ता ने कहा था कि बच्चों पर रोक के लिए वह तैयार हैं, लेकिन 20 फुट से ज्यादा की ऊंचाई पर रोक हटाई जानी चाहिए.
‘पाकिस्तान नर्क समान’ रक्षामंत्री को ऐसे बयान शोभा देते हैं क्या?
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के इस बयान की भाषा और भाव भंगिमा क्या भारत माता की जय के नाम पर हुड़दंग करने वाली हिंदुत्व बिग्रेड से कुछ अलग है?
बयानों को पढ़ने से तो कोई खास फर्क नहीं दिखता है.
पाकिस्तान नर्क है - क्या भारत जैसी महानशक्ति के रक्षामंत्री को ऐसा बयान देना शोभा देता है, क्या पर्रिकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में खास किस्म के लंपटीकरण को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं? पिछले दिनों पर्रिकर के कई अजीबो-गरीब बयान आए हैं?
कमाई के मामले में अब हॉलीवुड एक्ट्रेस से टक्कर ले रही हैं दीपिका
फोर्ब्स मैगजीन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल किया है. दीपिका को इस लिस्ट में दसवें स्थान पर रखा गया है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की इस साल की कमाई 10 मिलियन डॉलर है. दिलचस्प बात यह है कि इस लिस्ट में दीपिका एकमात्र नई एंट्री हैं. कमाई का आंकड़ा 1 जून, 2015 से 1 जून, 2016 के बीच का है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)