ADVERTISEMENTREMOVE AD

भरूच में बोले राहुल- किसानों को नहीं, कारोबारियों को मिलता है पानी

विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए तीन दिन दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल ने भरूच में एक जनसभा को संबोधित किया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए तीन दिन के दौरे पर गुजरात पहुंचे राहुल ने भरूच में एक जनसभा को संबोधित किया.

राहुल ने कहा, “पूरे गुजरात में पानी की समस्या है. किसान और आदिवासी को पानी नहीं मिलता. लेकिन गुजरात के पांच-दस बड़े कारोबारियों को पूरा पानी मिलता है.”

नैनो के लिए मोदीजी ने टाटा को 33 हजार करोड़ रुपया दिया...आपकी जमीन ली और टाटा कंपनी को दी...लेकिन क्या आपको सड़कों पर टाटा नैनो कहीं दिखती है? गाड़ी बनाने के लिए पैसा पानी सब दिया, लेकिन गाड़ी नहीं बनी. यही है गुजरात मॉडल.
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने कहा कि केंद्र और गुजरात सरकार की नीतियों से सिर्फ किसान ही नहीं, बल्कि छोटे कारोबारी भी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में बीजेपी को करंट लगने वाला है.

मैं हिंदुस्तान के हर राज्य में गया हूं...लेकिन गुजरात में ऐसा लग रहा है कि यहां समाज के किसी भी वर्ग में खुशी नहीं है...जहां भी देखो पूरा समाज दुखी है, परेशान है. परेशानियों की वजह से ही गुजरात में अलग-अलग आंदोलन चल रहे हैं.
राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष

GST और नोटबंदी ने किया देश का सबसे बड़ा नुकसान

राहुल गांधी ने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा नुकसान नोटबंदी और जीएसटी ने किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात की बीजेपी सरकार इतने सालों से उन्हीं 5-10 बड़े कारोबारियों को फायदा पहुंचा रही थी. लेकिन फिर भी छोटे मोटे कारोबारी जैसे-तैसे अपना काम कर रहे थे. लेकिन पीएम मोदी ने 8 नवंबर को ऐसी गलती की , जिसका नुकसान पूरे देश को उठाना पड़ा.

गुजरात मॉडल में सिर्फ 5-10 कारोबारी ही खुश

राहुल ने कहा कि गुजरात में सिर्फ पांच से दस बड़े कारोबारी ही ऐसे हैं, जिन्हें केंद्र की मोदी सरकार या राज्य की बीजेपी सरकार से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि उन कारोबारियों का बीजेपी की सरकारें पूरा खयाल रखती हैं.

ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव: अहमदाबाद में 49 नरेंद्र मोदी और 16 राहुल गांधी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×