राहुल गांधी ने सोमवार से गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारकाधीश मंदिर से 3 दिनों की यात्रा शुरू की. राहुल गांधी ने इस दौरान एक बैलगाड़ी से भी सफर किया.
चुनाव प्रचार के दौरान युवाओं को रोजगार और किसानों का अधिकार राहुल का केंद्र बिंदु रहा. उन्होंने कहा, युवाओं के लिए हिंदुस्तान में कोई रोजगार नहीं है. हर दिन 20,000 लोग रोजगार ढूंढने के लिए निकलते हैं. उसमें से सरकार सिर्फ 400 लोगों को ही रोजगार देती है. बता दें, गुजरात में कांग्रेस पार्टी पिछले 22 सालों से सत्ता से बाहर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, videos के लिए ब्राउज़ करें
Published: