ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजदीप सरदेसाई की जुबानी: CNN-IBN के 9 साल और राघव बहल की कहानी

एक दिन अचानक एनडीटीवी से राजदीप ने इस्तीफा दे दिया और फिर एक नई पारी की शुरुआत- ये उसी नई पारी की कहानी है

छोटा
मध्यम
बड़ा

2005 के मध्य में भारत के सामान्य अंग्रेजी समाचार चैनल उठापटक के दौर से गुजर रहे थे. तब तक एनडीटीवी 24X7 भारत में इकलौता नं. 1 अंग्रेजी समाचार चैनल था. लेकिन उसी साल अप्रैल में चैनल के स्टार एंकर-रिपोर्टर राजदीप सरदेसाई ने चैनल छोड़ दिया.

उन्होंने सीएनएन-आईबीएन शुरू करने के लिए नेटवर्क18 के राघव बहल के साथ हाथ मिलाया.

एनडीटीवी  को एक योग्य प्रतिद्वंद्वी मिला जिसने मार्च 2006 में तख्ता पलट करते हुए उसे नं.1 के स्लॉट से खिसका दिया. राजदीप सरदेसाई ने एडिटर-इन-चीफ के रूप में 9 साल तक सीएनएन-आईबीएन का नेतृत्व किया.

नई किताब ‘नेटवर्क18- द आॅडेसियस स्टोरी आॅफ अ स्टार्टअप, दैट बिकेम अ मीडिया इंपायर ‘ में राजदीप ने सीएनएन-आईबीएन में अपने कार्यकाल और टीवी18 के फाउंडर राघव बहल के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुल कर बताया है.

इस किताब की पोर्टफोलियो पेंगुइन पब्लिशर्स ने प्रकाशित की है. 19 सितंबर 2016 को किताब औपचारिक रूप से लॅान्च किया जाएगा. इस किताब की एडवांस प्रतियां बुक स्टोर्स पर और ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

कैमरा: संजय देब

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×