रामनाथ कोविंद देश के नए राष्ट्रपति होंगे. एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार हरा दिया है. कोविंद को 66 फीसदी वोट मिले. वहीं, मीरा कुमार को सिर्फ 34 फीसदी वोट ही मिले. रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
चुनाव जीतने के बाद रामनाथ कोविंद ने वोट देने वालों का शुक्रिया किया.
मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं देश का राष्ट्रपति बनूंगा. राष्ट्रपति भवन में गरीबों का प्रतिनिधि हूं, देश की सेवा करता रहूंगा. मेरे लिए ये एक भावुक क्षण है. आज दिल्ली में सुबह से बारिश हो रही है. बारिश का ये मौसम मुझे मेरे बचपन के उन दिनों की याद दिलाता है, जब मैं अपने गांव में रहा करता था. घर कच्चा था, मिट्टी की दीवारें थीं. तेज बारिश के वक्त फूस की बनी छत बारिश का पानी रोक नहीं पाती थी. हम सब भाई बहन कमरे के किनारे खड़े होकर इंतजार करते थे कि बारिश कब खत्म होगी. आज देश में ऐसे ही कितने रामनाथ कोविंद होंगे जो इस वक्त बारिश में भीग रहे होंगे. कहीं खेती कर रहे होंगे, कहीं मजदूरी कर रहे होंगे. शाम को भोजन मिल जाए, इसके लिए पसीना बहा रहे होंगे. आज उनसे मुझे कहना है कि परौंख गांव का रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति भवन में उन्हीं का प्रतिनिधि बनकर जा रहा है.रामनाथ कोविंद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)