ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलिए एक मैच में 1009 रन बनाने वाले ‘रिकॉर्ड ब्रेकर’ प्रणव से

इस ऐतिहासिक इनिंग के बाद प्रणव राज्य स्तर पर रणजी खेलना चाहते हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

15 साल के युवा प्रणव को मिला रिकॉर्ड ब्रेकर का यह तमगा आने वाले कई सालों तक उनसे जुड़ा रहेगा. कल तक दुनिया के लिए एक आम चेहरा रहे आज तब खास बन गए, जब उन्होंने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार एक मैच में 1000 रन का आंकड़ा पार किया.

इस ऐतिहासिक इनिंग के बाद प्रणव ने कहा,

मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए मैं अपने कोच का शुक्रगुजार हूं. मैं इसके बाद राज्य स्तर पर खेलना चाहता हूं और एक दिन रणजी ट्रॉफी तक पहुंचना चाहता हूं.

प्रणव धनवाड़े

सोमवार को भंडारी ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे एक इंटर स्कूल मैच में ऑटो चालक के बेटे प्रणव ने बिना आउट हुए 652 रन बनाए. अगले दिन उसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए उसने 1009 का बड़ा आंकड़ा छुआ, जो कि किसी भी स्तर के क्रिकेट के लिए एक रिकॉर्ड है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×