वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा
रिया चक्रवर्ती को NCB ने 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस का Sushant Singh की आत्महत्या के लिए उकसाने से कोई सम्बंध नहीं है. जैसा कि रिया का परिवार दावा कर रहा था कि रिया सुशांत सिंह के साथ धोखाधड़ी और मनी लॉन्डरिंग कर रही थीं. सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग सप्लाई करने के केस में ये गिरफ़्तारी हुई है.
रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है. उनकी ज़मानत याचिका भी खारिज कर दी गयी है.
असल में केस है क्या?
NCB ने अगस्त में ड्रग्स डीलरों को गिरफ्तार किया था.उन्हीं से रिया के भाई शोविक से उनके सम्बन्धों का खुलासा हुआ. शोविक पर SSR के लिए ड्रग की खरीद में शामिल होने का आरोप है. आरोप है कि वो ही सुशांत के लिए उनके घरेलू नौकरों को ड्रग्स खरीद कर देते थे.
इसके अलावा रिया ड्रग्स के लिए पैसे का पेमेंट करती थीं. कभी-कभी किस क्वालिटी का ड्रग लाना है यह भी बताती थीं.रिया से पूछताछ के बाद पता चला की वो इन सब से जुड़ी हुई हैं. NCB को यह भी लगा की रिया 'ड्रग सिंडिकेट की सक्रिय सदस्य' हैं.
NDPS एक्ट के तहत कौन-कौन अपराध शामिल?
नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट यानी NDPS एक्ट 1985 के मुताबिक NCB ने रिया पर 8, 20, 22, 27A, 28, 29 धाराएं लगाईं.
- धारा 28 & 29-उकसाने और साजिश
- धारा 8 - सामान्य प्रक्रिया
- धारा 20 - गांजा, चरस
- धारा 22 - साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस
- धारा 27A -वित्तीय अवैध गतिविधियां
रिया को क्या सजा मिल सकती है?
NDPS एक्ट के तहत ड्रग्स की मात्रा पर सजा दी जाती है. अगर कम मात्रा हो तो रिया को ज़मानत मिल सकती है. लेकिन अगर मात्रा ज्यादा हो तो उसी मुताबिक सजा दी जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)