ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिना पैसे और पॉलिटिकल सपोर्ट के प्रज्ञा ठाकुर को हराऊंगाः रियाज

भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ रिटायर्ड एसीपी रियाज देशमुख खड़े हुए हैं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को मुंबई आतंकी हमले में शहीद एटीएस चीफ हेमंत करकरे के पूर्व सहयोगी रिटायर्ड एसीपी रियाज देशमुख चुनौती दे रहे हैं. रियाज ने भोपाल से निर्दलीय नामांकन किया है.

बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने शहीद करकरे पर विवादित बयान दिया था. इससे आहत होकर रियाज ने उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बनाया. प्रज्ञा ठाकुर ने महाराष्ट्र ATS प्रमुख रहे हेमंत करकरे पर विवादित बयान देते हुए कहा था, ‘संतों का श्राप लगा था, इसलिए करकरे को आतंकवादियों ने मार दिया.’

प्रज्ञा के इस बयान से दिया था, देश भर में सियासी घमासान मच गया था.

रियाज देशमुख का कहना है कि प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव बम धमाकों में आरोपी हैं. इसके बावजूद बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया. बीजेपी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता प्रज्ञा ठाकुर का साथ दे रहे हैं. बीजेपी का मानना है कि प्रज्ञा निर्दोष हैं और सरकार उन्हें एक प्लेटफॉर्म दे रही है.

रियाज देशमुख का कहना है कि अगर प्रज्ञा अपने मंच का फायदा उठा सकतीं हैं तो वो भी देश को ये मैसेज देना चाहते हैं कि किस तरह से मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है. रियाज का कहना है कि अगर कांग्रेस को लगता है कि उनकी उम्मीदवारी से बीजेपी को फायदा हो सकता है तो कांग्रेस को उनका सपोर्ट करना चाहिए, क्योंकि वह प्रज्ञा ठाकुर को हराने के लिए ही चुनाव मैदान में हैं. रियाज देशमुख कहा कहना है कि अल्लाह उनके साथ है, और वह बिना पैसों और पॉलिटिकल पार्टी के सपोर्ट के चुनाव जीत कर दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: भोपाल लोकसभा सीटः दिग्विजय VS प्रज्ञा ठाकुर में किसका दावा मजबूत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×