ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 10: रोहित शर्मा का खुलासा, जीत के लिए बनाई थी ये रणनीति

मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 129 रन बनाए. लेकिन पुणे की टीम 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि IPL-10 के फाइनल मैच में उन्हें अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा था.

IPL में चार खिताब और कप्तान के तौर पर तीन बार चैंपियनशिप जीतने वाले रोहित शर्मा ने बताया कि ‘मुझे लगता है कि व्यक्तिगत शानदार प्रदर्शन से आप कुछ मैच जीत सकते हैं लेकिन चैम्पियनशिप जीतने के लिए टीम की एकजुटता और टीम वर्क की जरूरत पड़ती है. मेरा मानना है कि यह चीजें चैम्पियनशिप जीतने के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 129 रन ही बना पाई थी लेकिन इसके जवाब में पुणे की टीम 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×