संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को नोटबंदी पर जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने मांग उठाई कि पीएम मोदी नोटबंदी के गंभीर मुद्दे पर बोलने के लिए सदन में उपस्थित हों और विपक्ष की बातें भी सुनें.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम मोदी ने इस फैसले की घोषणा की थी, इसलिए नोटबंदी पर बहस के लिए उन्हें भी सदन में मौजूद होना चाहिए.
वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पीएम मोदी संसद में न आकर ये साबित कर रहे हैं कि उन्हें जनता की परवाह नहीं है.
देखिए नोटबंदी पर विपक्ष के नेताओं के बोल.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)