महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर दुनियाभर में लोगों ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. उत्तर प्रदेश के संभल में भी समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. हालांकि, इस दौरान संभल से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष और अन्य नेता इतने भावुक हो गए के वे प्रतिमा के पास फूट-फूटकर रोने लगे.
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंटरनेट यूजर्स ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे नेताओं की नौटंकी तक कह दिया.
गांधी प्रतिमा पर फूट-फूट के रोए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष
ये मामला उत्तर प्रदेश के संभल जिले का है. यहां चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक में गांधी प्रतिमा स्थापित है. बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर संभल से समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष फिरोज खान गांधी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे.
लेकिन इस दौरान वह और उनके साथ मौजूद नेता फफक-फफक कर रो पड़े. समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान गांधी प्रतिमा के पास फूट-फूटकर रोए. इस दौरान उन्होंने कहा, 'देश आजाद कराकर, हमें छोड़कर, अनाथ बनाकर चले गए आप. इतने बड़े देश को आपने आजाद करा दिया, इतनी बड़ी उपलब्धि देकर, हमारे बच्चों के लिए इतना बड़ा काम करके कहां चले गए आप? हमारी जो तमन्नाएं थीं, सब खत्म होती जा रही हैं.'
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
वीडियो वायरल होने पर क्या बोले समाजवादी पार्टी नेता
समाजवादी पार्टी नेता फिरोज खान का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. लोगों ने उन पर खूब तंज कसे.
इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी का दूसरा नाम ही नौटंकी है. गांधीजी की प्रतिमा पर धूल देखकर मेरे दिल को ठेस पहुंची. लोगों को दिखावा करके मूर्ख नहीं बनाया जा सकता. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वो गांधी के समर्थन में हैं या गोडसे के.'
बता दें, ये समाजवादी पार्टी के वही नेता हैं, जो रामपुर में धारा 144 लागू होने के दौरान पुलिस को चकमा देने के लिए सेहरा पनकर पहुंचे थे.
समाजवादी पार्टी के संभल से जिलाध्यक्ष फिरोज खान पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के प्रति समर्थन जताने के लिए रामपुर पहुंचे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)